menu-icon
India Daily

PAK में टेस्ट खेल रहा था ये दिग्गज, घर में हो गई डकैती, लाखों के गहने ले गए बदमाश

Ben Stokes: पाकिस्तान दौरे पर गए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने जमकर लूटपाट की.  स्टोक्स ने चोरी किए गए गहनों की कुछ फोटो शेयर की हैं, ताकि उन्हें तलाशने में मदद मिल सके.

auth-image
India Daily Live
Ben Stokes
Courtesy: Twitter

Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने घर पर हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. पाकिस्तान दौरे से लौटने के बाद स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर बताया कि जब वह मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (15-18 अक्टूबर) में खेल रहे थे, तब उनके घर पर चोरी हो गई. चोर उनके घर से गहने और कीमती सामान लेकर चले गए, जिनका उनके परिवार के लिए भावनात्मक महत्व था.

बेन स्टोक्स ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 17 अक्टूबर की शाम को नकाबपोश चोरों ने उत्तर पूर्व के कैसल ईडन इलाके में उनके घर में घुसपैठ की. चोर गहने और अन्य कीमती चीजें चुराकर ले गए, जिनमें से कई चीजों का भावनात्मक महत्व है. स्टोक्स ने चोरी की गई वस्तुओं की तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे लोग उनकी पहचान कर सकें और जिम्मेदार लोगों तक पहुंचने में मदद कर सके.



परिवार को लगा गहरा धक्का, कोई शारीरिक नुकसान नहीं

स्टोक्स ने बताया कि जब यह घटना घटी, तब उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर पर ही थे. सौभाग्य से, परिवार के किसी सदस्य को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन इस घटना से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है.



पुलिस को धन्यवाद और जनता से अपील

बेन स्टोक्स ने डरहम कॉन्स्टेबुलरी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पाकिस्तान में उनकी गैरमौजूदगी में उनके परिवार की मदद की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस घटना के बारे में जानकारी है, तो कृपया पुलिस से संपर्क करें.