menu-icon
India Daily

कंगना रनौत से डर गए करण जौहर? धड़क-2 से इस बार स्टारकिड्स की कर दी छुट्टी!

बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने धड़क-2 का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म में इस बार जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर नहीं नजर आने वाले हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
dhadak
Courtesy: Karan Johar Instagram

Karan Johar: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. Karan जब भी फिल्म लाते हैं वो उसमें किसी स्टारकिड को ही लॉन्च करते हैं. नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए इन पर कई बार आरोप भी लगे हैं. कंगना रनौत ने इन पर कई बार निशाना साधा है. हालांकि, अब डायरेक्टर ने अपनी फिल्म धड़क की सीक्वल धड़क-2 का ऐलान कर दिया है. करण ने पूरे 6 साल बाद इसकी अनाउंसमेंट की है.

धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म 'धड़क 2' का ऐलान हो चुका है. मेकर्स ने फिल्म की कास्ट का खुलासा कर दिया है. धड़क की बात करें तो इस फिल्म के जरिए बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को करण जौहर ने लॉन्च किया था. सिर्फ Janhvi नहीं बल्कि शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर को भी Karan ने लॉन्च किया था. जाह्नवी और ईशान की जोड़ी फैंस को काफी पसंद भी आई थी. लेकिन मेकर्स ने अब इसके पार्ट-2 में इन दोनों स्टारकिड को हटाकर एनिमल(Animal) की जोया यानी तृप्ति डिमरी( Tripti Dimri) और सिद्धांत चतुर्वेदी को लिया है. 

करण जौहर ने धड़क -2 का किया ऐलान

फिल्म का डायरेक्शन शाजिया इकबाल ने किया है. धड़क-2 के मेकर्स ने फिल्म का ग्राफिकल पोस्टर शेयर किया है जिसमें इनकी कहानी की थोड़ी झलक दिखाई दे रही है. Karan Johar ने 27 मई अपने इंस्टाग्राम(Instagram) पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'यह कहानी थोड़ी अलग है, क्योंकि एक राजा था और एक रानी थी, जाति अलग थी... कहानी खत्म.'

आपको बता दें कि इस फिल्म की स्टारकास्ट के साथ-साथ करण जौहर ने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.