जयपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सिगरेट पीने का माममा सामने आया है. शख्स प्लेन के टॉयलेट में घुसकर सिगरेट पी रहा था. विमान के कर्मचारियों ने उसे ऐसा करते हुए पकड़ा. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.
मुंबई की सहार पुलिस ने जयपुर-मुंबई फ्लाइट में धूम्रपान करने के आरोप में अर्जुन राम थालोरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. यात्रा के दौरान थालोरे शौचालय गए और धूम्रपान करने लगे, जिसके कारण विमान में अलार्म बज गया. आईपीसी की धारा 336 और विमान अधिनियम की धारा 25 (विमान में धूम्रपान) के तहत मामला दर्ज किया गया.
Maharashtra | Mumbai's Sahar Police has registered a case against Arjun Ram Thalore for allegedly smoking on the Jaipur-Mumbai flight. The accused is a resident of Rajasthan, the police registered the case and arrested him, he was later released on bail. During the journey,…
— ANI (@ANI) May 27, 2024Also Read
फ्लाइट के दौरान थालोर विमान के पिछले हिस्से में बने शौचालय में गया और धूम्रपान करने लगा. स्मोक करने की वजह से अलार्म बजने लगा. इसके बाद कैबिन क्रू के लोग वहां पहुंचे उसे शौचालय से निकाला. उसे सीट पर ले जाकर बिठाया.
फ्लाइट मुंबई पहुंची तो थोलोर को एयर इंडिया के सुरक्षा विभाग को सौंप दिया. उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन लेकर ले जाया गया जहां उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और विमान अधिनियम की धारा 25 (विमान में धूम्रपान) के तहत मामला दर्ज किया.