menu-icon
India Daily

कंतारा चैप्टर 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने एक महीने में कमाए 600 करोड़

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा: अ लीजेंड - चैप्टर 1 ने अपने चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. 29वें दिन फिल्म ने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
कंतारा चैप्टर 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने एक महीने में कमाए 600 करोड़
Courtesy: IMD

मुंबई: ऋषभ शेट्टी की कंतारा: अ लीजेंड - चैप्टर 1 लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. 29वें दिन भी फिल्म ने लगभग 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसकी कुल नेट कलेक्शन 601.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर  Sacnilk के अनुसार, गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 को फिल्म की दर्शक संख्या 10.31 प्रतिशत कन्नड़, 10.52 प्रतिशत तेलुगु, 11.80 प्रतिशत हिंदी और 17.69 प्रतिशत तमिल भाषाओं से रही है .

कंतारा चैप्टर 1 अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बना रही है. फिल्म का स्पेनिश ट्रेलर रिलीज़ होते ही जबरदस्त चर्चा में आ गया है. यह फिल्म 31 अक्टूबर को स्पेन में रिलीज होगी.

विदेशों में भी गूंजी कंतारा चैप्टर 1 की दहाड़

भारत के साथ-साथ विदेशों में भी  कंतारा: चैप्टर 1 ने कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं . खासकर ऑस्ट्रेलिया में यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है. कई देशों में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है और अब अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में रिलीज़ होने के बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ने की उम्मीद है .

ओटीटी पर भी बना जादू कायम

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग ऋषभ शेट्टी के विजन और फिल्म के प्रोडक्शन डिज़ाइन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कंतारा चैप्टर 1 अब तक की सबसे बेहतरीन भारतीय फिल्म है. इसका कथानक, सीजीआई, संगीत और किरदार सब कुछ शानदार है'. वहीं दूसरे दर्शक ने कहा, 'कहानी थोड़ी धीमी है लेकिन दृश्य और क्लाइमेक्स अद्भुत हैं, जो दर्शकों को बांधकर रखते हैं.'

फिल्म में ‘कनकवती’ की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, कनकवती के रूप में मुझे रीति-रिवाजों, संगीत और लोक परंपराओं से भावनात्मक जुड़ाव महसूस हुआ. सच कहूं तो, कनकवती बिल्कुल भी मेरी तरह नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा, इस किरदार की बॉडी लैंग्वेज और व्यवहार पूरी तरह अलग था. एक अभिनेत्री होने के नाते अलग-अलग दुनियाओं को अपनाना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव था. अगर मैं किरदार के मूल से नहीं जुड़ पाऊंगी, तो दर्शक कैसे जुड़ेंगे?