मुंबई: टीवी के जाने माने एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में रियलिटी शो राइज एंड फॉल जीतकर एक बार फिर अपनी सफलता का झंडा गाड़ दिया है. अर्जुन उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ साथ होस्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीता.
अर्जुन बिजलानी ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2004 में शो कार्तिका से की थी. उस समय बहुत कम लोग उन्हें पहचानते थे. लेकिन उनकी मेहनत और एक्टिंग के हुनर ने जल्द ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इसके बाद साल 2005 में उन्होंने लेफ्ट राइट लेफ्ट नाम के शो में काम किया. यह शो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ और अर्जुन को एक नए पहचान मिली.
साल 2008 में जब अर्जुन बिजलानी मिले जब हम तुम के लीड एक्टर बने तो उनका करियर एक नए मुकाम पर पहुंच गया. इस शो के बाद अर्जुन को कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले और उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी जगह मजबूत कर ली. उनके रोमांटिक किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया और वे जल्दी ही टीवी के हैंडसम हीरो के तौर पर पहचाने जाने लगे.
अर्जुन बिजलानी को असली लोकप्रियता तब मिली जब वे एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन में मौनी रॉय के साथ नजर आए. इस शो ने उनकी लोकप्रियता को चार गुना बढ़ा दिया. देश भर में लोग उनके किरदार को पसंद करने लगे. नागिन ने अर्जुन को घर घर में पहचान दिलाई और उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी जगह पक्की कर ली.
अर्जुन बिजलानी ने एक्टिंग के अलावा रियलिटी शोज में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उन्होंने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में हिस्सा लिया और अपनी हिम्मत व मेहनत के दम पर ट्रॉफी अपने नाम की. इस शो ने उन्हें एक नया फैन बेस दिया. लोगों ने उन्हें सिर्फ एक रोमांटिक हीरो ही नहीं बल्कि एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में भी देखा.
साल 2025 में अर्जुन बिजलानी ने एक और रियलिटी शो राइज एंड फॉल में हिस्सा लिया. इस शो में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीत ली. इस जीत के साथ ही अर्जुन को लगभग 28.10 लाख रुपये का इनाम मिला. इस जीत ने एक बार फिर साबित किया कि अर्जुन किसी भी स्थिति में खुद को साबित करने का दम रखते हैं. उनकी इस उपलब्धि पर फैंस और दोस्तों ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं.