menu-icon
India Daily

भेष बदलकर मीडिया के सामने आई ये एक्ट्रेस, कैमरा देखकर बोलीं- 'मेरा खजाना ऊपर है... नीचे क्या है?'

राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नीले साटन ड्रेस में अपने मस्तीभरे अंदाज से सबका ध्यान खींच रही हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
भेष बदलकर मीडिया के सामने आई ये एक्ट्रेस, कैमरा देखकर बोलीं- 'मेरा खजाना ऊपर है... नीचे क्या है?'
Courtesy: Instagram (pallav_paliwal)

मुंबई: मनोरंजन जगत की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें राखी नीले रंग की टाइट साटन ड्रेस में नाचती और मस्ती करती दिख रही हैं. वीडियो में उनकी हॉट अदाएं और बेबाक एक्सप्रेशन देखकर लोग हैरान रह गए हैं. फैंस उनके इस मस्तीभरे रूप को देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

राखी सावंत का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दीं. राखी ने पैपराजी से कहा, कैमरे का एंगल नीचे क्यों रखा है, ऊपर रखो. मेरा खजाना ऊपर है, नीचे क्या है. खंडहर में क्यों जा रहे हो. उनके इस मजाकिया बयान पर मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे. राखी का यही बेबाक अंदाज उन्हें हर बार लाइमलाइट में ले आता है.

क्यों भारत से दूर रह रही थीं राखी सावंत?   

काफी वक्त तक राखी सावंत भारत में नजर नहीं आईं. इस दौरान कई अफवाहें फैलीं कि उनके देश आने पर पाबंदी लगाई गई है. लेकिन राखी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने दोनों माता पिता को कैंसर के कारण खो दिया था और इस दुख से उबरने के लिए वह मीडिया से दूर रहना चाहती थीं. राखी ने कहा, मैं आप सब से छिप जाना चाहती थी, इसलिए मैं दुबई चली गई.

दुबई में नई शुरुआत की बात  

राखी सावंत ने बताया कि दुबई जाना सिर्फ मीडिया से दूरी बनाने के लिए नहीं था, बल्कि वहां उन्हें नए करियर के मौके भी मिले. उन्होंने कहा कि विदेश में उन्हें काम के बेहतर अवसर मिले और वहां रहकर उन्होंने अपनी जिंदगी को फिर से नए सिरे से शुरू करने की कोशिश की.

राखी के इस नए वीडियो पर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन बंट गए हैं. कुछ लोग उनके आत्मविश्वास और ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ उनके ड्रेसिंग सेंस और बर्ताव को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन राखी सावंत को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज में खुलकर अपनी बात कहती रहती हैं.