नवी मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए कंगारु टीम को हराया और फाइनल में एंट्री मार ली.
भारत के लिए स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने एक ऐतिहासिक पारी खेली और भारत को फाइनल में पहुंचाया. रोड्रिग्स शतक लगाकर अंत तक नाबाद रहीं और टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही वापस लौटी. इसके बाद उनका भारत के ड्रेसिंग रूम में जोरदार स्वागत हुआ.
भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया था और ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले को हार जाएगी. हालांकि, रोड्रिग्स चट्टान की तरह खड़ी हो गईं और उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
रोड्रिग्स ने इस मुकाबले में 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रनों की पारी खेली. इसी के साथ भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई और अब उनका सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है.
भारत की जीत के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में रोड्रिग्स को ड्रेसिंग रूम में जाते हुए देखा जा सकता है, जहां पर स्नेह राणा सबसे पहले उन्हें गले लगाती हैं, जबकि स्मृति मंधाना उनके साथ सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
Unforgettable dressing room moments 🫶
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 31, 2025
Right after playing a 𝙅𝙚𝙢 💎 of a knock ❤️
Get your #CWC25 tickets 🎟️ now: https://t.co/vGzkkgwXt4 #TeamIndia | #INDvAUS | #WomenInBlue | @JemiRodrigues pic.twitter.com/1DEtWkUemo
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भले ही कंगारु टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी लेकिन उन्होंने 49.5 ओवरों में 338 रन ठोक डाले. फोबे लिचफील्ड ने शानदार शतक लगाया और उन्होंने 93 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी बेकार चली गई.
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला है. यह मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई में ही खेला जाना है. अफ्रीकी टीम इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची थी.