menu-icon
India Daily

Emergency के विवादों के बीच कंगना रनौत ने बेचा अपना बंगला, 32 करोड़ की प्रॉपर्टी से 12 करोड़ का हुआ मुनाफा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. अब इस बीच खबर आ रही हैं कि कंगना रनौत ने इन विवादों के बीच अपना पाली हिल वाला बंगला बेच दिया है. एक्ट्रेस की इस बंगले की कीमत 32 करोड़ रुपये थी.

auth-image
India Daily Live
kangana
Courtesy: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. इसका कारण है इनकी फिल्म को लेकर शुरू हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म के बैन करने की मांग कर रहे थे. फिल्म को लेकर सिख समुदाय ने काफी विरोध जताया क्योंकि उनका ऐसा मानना था कि फिल्म में उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है. हालांकि, पहले तो फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन उसको टाल दिया गया था. 

खैर, ये तो रही फिल्म की बात, लेकिन अब इस बीच खबर आ रही हैं कि कंगना रनौत ने इन विवादों के बीच अपना पाली हिल वाला बंगला बेच दिया है.

कंगना ने बेचा अपना बंगला

इस बात की जानकारी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मिली है. अदाकारा के इस बंगले की कीमत 32 करोड़ रुपये है जिससे इन्हें 12 करोड़ का मुनाफा हुआ. Kangana Ranaut ने सितंबर में 20.7 करोड़ की एक प्रॉपर्टी खरीदी थी. वहीं एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में संपत्ति के बदले आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से 27 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था. कंगना बंगले का इस्तेमाल अपने प्रोडक्शन हाउस, मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के तौर पर करना चाह रही थीं.

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जिसमें एक्ट्रेस ने इंदिरा गांधी का रोल अदा किया है. हालांकि, एक्ट्रेस की इस फिल्म का इंतजार फैंस को काफी बेसब्री से है. आपको बता दें कि कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज से हर किसी को हैरान कर देती हैं.

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को केंद्रीय फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड (सीबीएफसी) से यूए सर्टिफिकेट तो दे दिया है लेकिन रिलीज से पहले फिल्म में कई बदलाव भी करने पड़ेंगे. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन पर कैंची चलाते हुए उसे रिलीज करने की मंजूरी दी है.