menu-icon
India Daily

Kajol Mocks Ajay Devgn: काजोल ने बिग बॉस में उड़ाया पति अजय देवगन का मजाक, वीडियो में देखें सलमान का 'कॉमिक' रिएक्शन

Kajol Mocks Ajay Devgn: बिग बॉस 19 के वीकेंड वार एपिसोड में काजोल और जीशु सेनगुप्ता ने 'द ट्रायल सीजन 2' का प्रमोशन किया. काजोल ने इस दौरान अपने पति अजय देवगन के सिग्नेचर डांस स्टेप्स का मजाक उड़ाया, जिसे देखकर सलमान खान और जीशु हंस पड़े.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kajol Mocks Ajay Devgn
Courtesy: Social Media

Kajol Mocks Ajay Devgn: सलमान खान का होस्ट किया जाने वाला टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19, अपने ड्रामा, झगड़े और अनपेक्षित घटनाओं के चलते लगातार सुर्खियों में है. वीकेंड का वार के नए एपिसोड की मेज़बानी मशहूर फिल्म निर्माता फराह खान ने की, क्योंकि सलमान इस एपिसोड में मौजूद नहीं थे. इस एपिसोड में दो कंटेस्टेंट, नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक, घर से बाहर हो गईं. आने वाले एपिसोड में सलमान की वापसी और बॉलीवुड सितारों की एंट्री शो को और दिलचस्प बनाने वाली है.

'द ट्रायल' के मेन होस्ट काजोल और जीशु सेनगुप्ता बिग बॉस 19 में एंट्री करते हुए दिखे. यह प्रोमो ऑनलाइन वायरल हो गया. 'द ट्रायल सीजन 2' का प्रमोशन करने दोनों शो में शामिल हुए. काजोल रॉयल ब्लू गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि जीशु टी-शर्ट और टू-पीस सूट में आकर्षक नजर आए.

काजोल ने उड़ाया पति अजय देवगन का मजाक

प्रमोशन के दौरान, जीशु ने सलमान और काजोल से 1998 की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के पलों को दोहराने का अनुरोध किया. काजोल ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक शानदार पल है. बस जैकेट और टी-शर्ट निकाल दो.' सलमान ने सुझाव दिया, 'चलो अजय जैसा कुछ करते हैं.' काजोल ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, 'क्या 1, 2, 3, 4?'. इसके बाद, दोनों ने 'सिंघम' के अजय देवगन के फेमस डांस स्टेप्स की नकल की. काजोल ने हंसते हुए चेतावनी दी, 'इसे घर पर मत आजमाना. यह तुम्हारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है.' सलमान और जीशु दोनों इस मजाकिया पल पर खूब हंसते हुए दिखाई दिए.

'द ट्रायल' सीजन 2 की झलक

सीजन 2 में काजोल और जीशु अपने किरदारों को दोहरा रहे हैं, लेकिन इस बार काफी बदलाव है. सीजन 1 में काजोल 'नोयोनिका सेनगुप्ता' के रूप में अदालत में पेश हुई थीं. अब वह एक आत्मविश्वासी क़ानूनी पेशेवर के रूप में दिख रही हैं. सीरीज में अली खान, शीबा चड्ढा, करणवीर शर्मा और सोनाली कुलकर्णी भी हैं.