menu-icon
India Daily

कभी घर-घर डिटर्जेंट पाउडर बेचकर करता था गुजारा, जानें कैसे ये खलनायक बना बॉलीवुड का ‘बैड मैन’

Gulshan Grover Birthday: बॉलीवुड के प्रसिद्ध खलनायक गुलशन ग्रोवर का आज जन्मदिन है. अपने करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में अपने डरावने और प्रभावशाली अवतार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. हाल ही में अक्षय कुमार ने खुलासा किया की वह कभी-कभी गुलशन ग्रोवर को मजाकिया अंदाज में परेशान किया करते थे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gulshan Grover Birthday
Courtesy: Social Media

Gulshan Grover Birthday: गुलशन ग्रोवर, जिन्हें दर्शक ‘बैड मैन’ के नाम से जानते हैं, बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित खलनायकों में से एक हैं. उनका जन्म 21 सितंबर 1955 को दिल्ली में हुआ था. बचपन में उन्होंने संघर्षपूर्ण जीवन बिताया. कई बार उन्हें खाली पेट सोना पड़ा और अपनी पढ़ाई या एक्टिंग की फीस चुकाने के लिए डिटर्जेंट पाउडर बेचना और घर-घर बर्तन धोना पड़ते थे.

उन्होंने 1980 में फिल्म ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और ‘राम-लखन’ जैसी फिल्मों से उन्हें ‘बैड मैन’ के रूप में पहचान मिली थी.

रियल लाइफ में गुलशन की मजेदार कहानी

हाल ही में इंडिया टीवी के पॉपुलर शो 'आप की अदालत' में गुलशन ग्रोवर और अक्षय कुमार के बीच का एक मजेदार किस्सा चर्चा में आया था. शो के दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने बताया कि गुलशन ग्रोवर ने पहले कहा था कि अक्षय कुमार अक्सर शूटिंग के दौरान सुबह-सुबह उनका दरवाजा खटखटाकर उन्हें उठा देते थे.

अक्षय कुमार ने इस पर जवाब देते हुए कहा, 'नहीं-नहीं... मैं ऐसा क्यों करूंगा? ऐसा क्यों करूंगा मैं? क्यों दरवाजे किसी के घर कोई मैं प्रोडक्शन मैनेजर थोड़ी हूं जो लोगों के दरवाजे खटखटाऊंगा की चलो रेडी हो जाओ. गुलशन को कभी उसने कुछ बोला होगा कि मुझे उठा दो भाई तो उठा दिया होगा उस दिन. अब उसने यह आदत समझ ली होगी कि मैं भी रोज उठाने वाला हूं तो गलत बात है.' इस जवाब ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में ‘बैड मैन’ और हीरो के बीच भी मजेदार और मानवीय पल होते हैं.

गुलशन ग्रोवर का करियर 

गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में न सिर्फ खलनायक की भूमिकाओं में दम दिखाया बल्कि कुछ फिल्मों में कॉमिक टाइमिंग और भावनात्मक अभिनय भी प्रस्तुत किया. ‘राम-लखन’, ‘कायल’, ‘साजिश’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी दर्शकों की यादों में जीवंत हैं. उन्होंने थिएटर से शुरुआत की और बॉलीवुड में आते ही अपने अलग अंदाज के लिए जाने गए.  आज गुलशन ग्रोवर का नाम बॉलीवुड के सबसे मशहूर खलनायकों में गिना जाता है, और उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें याद कर उनके करियर की उपलब्धियों को सेलिब्रेट कर रहे हैं.