menu-icon
India Daily

इस एक्ट्रेस ने सिर्फ पैसों के लिए किया था सलमान खान का हिट शो बिग बॉस, जानें कितने रूपये ली थी फीस?

Rimi Sen Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने 44वें जन्मदिन पर याद दिलाया कि उन्होंने बिग बॉस में सिर्फ पैसों के लिए हिस्सा लिया था. सलमान खान के शो में उनके मजेदार और बेबाक अंदाज को फैंस आज भी याद करते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rimi Sen Birthday
Courtesy: Social Media

Rimi Sen Birthday: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रिमी सेन, जिन्हें गोलमाल, हंगामा और कॉमेडी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए पहचाना जाता है, 44 साल की हो गई हैं. रिमी ने अपने करियर के दौरान कई बार अपनी बेबाक बातें साझा की हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा सिर्फ आर्थिक कारणों से लिया था.

रिमी ने स्पॉटबॉय को बताया, 'देखिए, हम कुछ चीजें शोहरत के लिए और कुछ पैसों के लिए करते हैं. इसलिए मैंने बिग बॉस सिर्फ पैसों के लिए किया था. उन्होंने मुझे 49 दिनों के लिए लगभग 2.25 करोड़ रुपये दिए थे और कोई भी इतने कम समय में इतना पैसा नहीं कमा सकता.'

बिग बॉस के घर में रिमी सेन

रिमी सेन ने शो के कॉन्सेप्ट पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'ज्यादातर लोग बिग बॉस के असली कॉन्सेप्ट को समझ ही नहीं पाते. यह शो लड़ाई-झगड़े, हाईलाइट होने या कंटेंट देने के बारे में नहीं है. यह शो आपके छिपे हुए व्यक्तित्व को बाहर लाने के बारे में है. वे जानबूझकर ऐसे टास्क बनाते हैं जिससे आपका सबसे बुरा पक्ष सबके सामने आ जाए और यह एक ऐसी चीज है जिस पर आपको खुद को काबू में रखना होगा.'

रिमी सेन का बिग बॉस 9 में एक मजेदार प्रैंक भी काफी वायरल हुआ. सलमान खान ने उन्हें एक क्लिप में सबसे ज्यादा वोट मिलने की वजह से फ़ाइनल में सीधे प्रवेश का टिकट दिया. रिमी ने फौरन अनुरोध किया कि कोई और अधिक योग्य प्रतियोगी यह टिकट पाए. सलमान ने उन्हें समझाया कि यह सिर्फ एक शरारत है. इस पल ने रिमी के फैंस के बीच हंसी और प्यार दोनों जगाया और बिग बॉस के सबसे वायरल पलों में शुमार हो गया.

रिमी सेन के बारे में

रिमी सेन को न केवल उनकी फिल्मी भूमिकाओं के लिए बल्कि मनोरंजन जगत में अपनी बेबाक ईमानदारी के लिए भी पसंद किया जाता है. उनके खुलासों और मजेदार पलों ने उन्हें फैंस के दिलों में खास जगह दिलाई. 44वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं और उनकी फिल्मों और टीवी के योगदान को सराहा गया.