menu-icon
India Daily

‘शायद यह मेरी आखिरी भारत यात्रा है...’, कपिल शर्मा के शो में इस के-पॉप स्टार के बयान ने मचाया हंगामा

Jackson Wang: जैक्सन वांग की द ग्रेट इंडियन कपिल शो में उपस्थिति एक यादगार पल बन गई. उनकी मस्ती, देसी डांस मूव्स और भावुक बयान ने दर्शकों को हंसाया भी और सोचने पर मजबूर भी किया. भारत के लिए उनका प्यार और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों के साथ सहयोग उनकी वैश्विक अपील को दर्शाता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jackson Wang
Courtesy: Social Media

Jackson Wang: के-पॉप सनसनी और GOT7 के स्टार जैक्सन वांग ने नेटफ्लिक्स के पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के चौथे एपिसोड में अपनी हाजिरजवाबी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. शनिवार, 12 जुलाई 2025 को दिखाए गए इस एपिसोड में जैक्सन की एक भावुक टिप्पणी ने सबका ध्यान खींचा, जब उन्होंने मजाक में कहा, 'शायद यह मेरी भारत की आखिरी यात्रा है.' यह बयान फैंस के लिए उत्साह के साथ-साथ चिंता का कारण भी बन गया. 

एपिसोड में कपिल शर्मा ने जैक्सन का मंच पर गर्मजोशी से स्वागत किया. कपिल ने मजाक में कहा कि भारत की लड़कियां उनकी दीवानी हैं, लेकिन जैक्सन ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में खारिज कर दिया. उन्होंने बताया, 'मैं दूसरी बार भारत आया हूं. इस बार मैं तीन क्लबों में गया, लेकिन लोग मुझे देखते हैं और सिर्फ अपने दोस्तों के लिए ऑटोग्राफ मांगते हैं, मेरे लिए नहीं.' इसके बाद उन्होंने मजाक में कहा, 'तो, शायद यह मेरी भारत की आखिरी यात्रा है. मैं बहुत दुखी हूं.'

के-पॉप स्टार जैक्सन वांग की धमाकेदार एंट्री

कपिल ने इस बात को हंसी में उड़ाते हुए कहा, 'शायद क्लब में इतना अंधेरा था कि लोग आपको देख नहीं पाए.' इस पर जैक्सन ने तपाक से जवाब दिया, 'नहीं, मैं काफी गोरा हूं. आप लोग मुझे देख सकते हैं.' उनकी इस ढीठ और मजेदार रिएक्शन ने स्टूडियो में मौजूद दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया. कपिल ने जैक्सन के फैंस से हाथ उठाने को कहा, और लगभग सभी ने उत्साह से हाथ खड़े किए, लेकिन जैक्सन ने मजाक में उन्हें 'बड़े अच्छे एक्टर' कहकर चिढ़ाया.

मंच पर देसी मूव्स का जलवा

जैक्सन ने अपनी ऊर्जा से माहौल को और भी जीवंत बना दिया. उन्होंने कपिल और मेहमानों के साथ गरबा और भांगड़ा जैसे देसी डांस मूव्स सीखे और अपनी परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. जब प्रतीक गांधी ने उनके गरबा स्टेप को पहचानते हुए चिल्लाया, 'अरे, ये तो गरबा है!' तो सेट पर हंसी का ठहाका गूंज उठा. जैक्सन ने अपने नए सिंगल GBAD की कुछ पंक्तियां भी गाईं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. 

कपिल ने जैक्सन और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की दोस्ती का ज़िक्र छेड़ा, जो पहले भी चर्चा में रही है. पिछली भारत यात्रा के दौरान दोनों को एक रथ पर साथ देखा गया था. कपिल ने मजाक में पूछा, 'क्या आप सिर्फ दोस्त हैं या उससे ज्यादा?' इस पर जैक्सन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सिर्फ दोस्त.' उनकी सादगी और हाजिरजवाबी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.