menu-icon
India Daily

hit and run case: कार से बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, वीडियो में देखें एक्सीडेंट के बाद दंपती को 4 किमी तक घसीटा

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली हिट एंड रन का मामला सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक कार में फंस गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
up accident
Courtesy: x

Deoria hit and run: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली हिट एंड रन का मामला सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक कार में फंस गई. हैरानी की बात यह है कि कार चालक ने वाहन को नहीं रोका और बाइक को लगभग 4 किलोमीटर तक घसीटता रहा. इस भयावह घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घायल दंपति की हालत नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

यह घटना देवरिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरवा चौराहे पर हुई. सीसीटीवी फुटेज में साफ़ रूप से देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार बाइक सवार दंपति को टक्कर मारती है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई. इसके बावजूद, कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और बाइक को 4 किलोमीटर तक घसीटता रहा.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और कार व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने घायल दंपति के बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन उनकी गंभीर हालत के कारण यह प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है. 

सम्बंधित खबर