menu-icon
India Daily

War 2: जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फैंस को मिला सरप्राइज, 'वॉर 2' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

यश राज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है. यह फिल्म जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
War 2 Teaser Out
Courtesy: Social Media\

War 2 Teaser Out: 20 मई 2025 को तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के 42वें जन्मदिन के मौके पर फैंस के लिए एक शानदार सरप्राइज सामने आया. यश राज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है. यह फिल्म जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

 जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फैंस को मिला सरप्राइज

'वॉर 2' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है और इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. टीजर में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला है. टीजर की शुरुआत जूनियर एनटीआर की दमदार आवाज से होती है, जिसमें वह ऋतिक के किरदार कबीर को 'भारत का सबसे बेहतरीन सैनिक' कहते हैं, लेकिन साथ ही चेतावनी देते हैं, 'तुम मुझे नहीं जानते, पर जल्द जान जाओगे.' इसके बाद एक्शन से भरपूर सीन और खूबसूरत लोकेशन्स दर्शकों को बांधे रखते हैं.

टीजर में कियारा आडवाणी की एक झलक भी दिखाई गई है, जो ऋतिक के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. फिल्म में हाई-वोल्टेज एक्शन सीन्स, शानदार सिनेमैटोग्राफी और दमदार डायलॉग्स का तड़का है. यह टीजर 1 मिनट 34 सेकंड का है, जो फैंस को एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.

14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

'वॉर 2' की शूटिंग स्पेन, इटली, जापान, रूस, अबू धाबी और भारत जैसे छह देशों में की गई है. फिल्म में जूनियर एनटीआर एक खतरनाक किरदार में नजर आएंगे, जो ऋतिक के रॉ एजेंट कबीर से टक्कर लेगा. फैंस इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगी.