ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' के लिए इतने करोड़, यहां जानें किसने कितने वसूले नोट
Antima Pal
2025/05/19 18:12:49 IST
स्टार कास्ट की फीस को लेकर चर्चा जोरों पर
इस फिल्म की स्टार कास्ट की फीस को लेकर चर्चा जोरों पर है.
Credit: Social Mediaतीन बड़े सितारे फिल्म में आने वाले हैं नजर
इस स्पाई थ्रिलर में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं.
Credit: Social Mediaऋतिक रोशन ने ली सबसे ज्यादा फीस
हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार इस 200 करोड़ की फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने सबसे ज्यादा फीस ली है.
Credit: Social Media मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में आएंगे नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन, जो मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में वापसी कर रहे हैं.
Credit: social media80-100 करोड़ रुपये की फीस की चार्ज
एक्टर ने 'वॉर 2' के लिए करीब 80-100 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस चार्ज की है.
Credit: Social Mediaजूनियर एनटीआर ने लिए इतने करोड़
दूसरी ओर जूनियर एनटीआर इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 30-40 करोड़ रुपये लिए हैं.
Credit: Social Mediaइन फिल्मों के बाद बढ़ी मांग
'RRR' और 'देवारा: पार्ट 1' की सफलता के बाद उनकी डिमांड बढ़ी है.
Credit: Social Media10-15 करोड़ रुपये ली एक्ट्रेस ने फीस
कियारा आडवाणी, जो फिल्म में फीमेल लीड हैं, ने 10-15 करोड़ रुपये की फीस ली है.
Credit: Social Media अयान मुखर्जी ने किया फिल्म को डायरेक्ट
'वॉर 2' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.
Credit: Social Media