menu-icon
India Daily

Tanvi The Great: सामने आई अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज डेट, इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

'तन्वी द ग्रेट' का वर्ल्ड प्रीमियर 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां इसे दर्शकों से खूब वाहवाही मिली. अनुपम खेर स्टूडियोज और एनएफडीसी के सहयोग से बनी यह फिल्म न केवल एक प्रेरक कहानी पेश करती है, बल्कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर चमकाने का भी वादा करती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tanvi The Great
Courtesy: Social Media\

Tanvi The Great: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी नई फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के साथ निर्देशन में शानदार वापसी करने जा रहे हैं. कई सालों बाद निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे खेर ने हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया, जिसमें मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं नई अभिनेत्री शुभांगी दत्त. बता दें कि अनुपम खेर की यह फिल्म की 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

'तन्वी द ग्रेट' एक इमोशनल और प्रेरणादायक कहानी है, जो एक 21 वर्षीय ऑटिज्म से प्रभावित लड़की तन्वी रैना के इर्द-गिर्द घूमती है. तन्वी अपने दिवंगत पिता, जो एक भारतीय सेना के अधिकारी थे, के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेती है. यह सपना है सियाचिन ग्लेशियर, दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र, पर तिरंगा फहराने का... फिल्म में शुभांगी दत्त ने तन्वी का किरदार निभाया है और उनकी यह पहली बड़ी फिल्म है.

पोस्टर में शुभांगी को सेना के जवानों के साथ खड़े देखा जा सकता है, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज गर्व से लहरा रहा है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने इसे एक ऐसी कहानी बताया, जो दर्शकों के दिलों को छू लेगी. फिल्म में अनुपम खेर खुद कर्नल प्रताप रैना की भूमिका में हैं, जबकि बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और गेम ऑफ थ्रोन्स फेम इयान ग्लेन जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे. ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी ने फिल्म के साउंड को और भी खास बनाया है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ 'तन्वी द ग्रेट' का वर्ल्ड प्रीमियर

'तन्वी द ग्रेट' का वर्ल्ड प्रीमियर 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां इसे दर्शकों से खूब वाहवाही मिली. अनुपम खेर स्टूडियोज और एनएफडीसी के सहयोग से बनी यह फिल्म न केवल एक प्रेरक कहानी पेश करती है, बल्कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर चमकाने का भी वादा करती है.