
रजनीकांत ले गए 'कुली' का आधा बजट, बाकी स्टार्स को क्या मिला?
Antima Pal
2025/08/11 19:26:49 IST

भारी-भरकम बजट के कारण चर्चा में फिल्म
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह मेगा-बजट एक्शन थ्रिलर अपनी स्टार-स्टडेड कास्ट और भारी-भरकम बजट के कारण चर्चा में है.
Credit: social media
इतना है 'कुली' का बजट
फिल्म का कुल बजट लगभग 350-400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
Credit: social media
रजनीकांत ले गए 'कुली' का आधा बजट
जिसमें से आधा हिस्सा अकेले रजनीकांत ने अपनी फीस के रूप में लिया है.
Credit: social media
सौबिन शाहिर ने किए इतने चार्ज
मलयालम अभिनेता सौबिन शाहिर ने रजनीकांत की फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपये लिए हैं.
Credit: social media
उपेंद्र ने वसूले इतने करोड़
फिल्म 'कुली' में उपेंद्र को काम करने के लिए 4 करोड़ रुपये मिले है.
Credit: social media
'कुली' के लिए एक्ट्रेस ने इतनी की फीस चार्ज
श्रुति हासन ने फिल्म में प्रीति की भूमिका के लिए 4 करोड़ रुपये लिए हैं.
Credit: social media
'मोनिका' गाने के लिए एक्ट्रेस को मिले इतने
पूजा हेगड़े ने 'मोनिका' गाने के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए.
Credit: social media
'कुली' में एक्टर ने ली भारी-भरकम फीस
नागार्जुन की इस फिल्म की फीस 24 से 30 करोड़ रुपये है.
Credit: social media
एक्टर ने नहीं ली कोई भी फीस!
रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने फिल्म में काम करने के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की है.
Credit: social media