रजनीकांत ले गए 'कुली' का आधा बजट, बाकी स्टार्स को क्या मिला?
भारी-भरकम बजट के कारण चर्चा में फिल्म
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह मेगा-बजट एक्शन थ्रिलर अपनी स्टार-स्टडेड कास्ट और भारी-भरकम बजट के कारण चर्चा में है.
इतना है 'कुली' का बजट
फिल्म का कुल बजट लगभग 350-400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
रजनीकांत ले गए 'कुली' का आधा बजट
जिसमें से आधा हिस्सा अकेले रजनीकांत ने अपनी फीस के रूप में लिया है.
सौबिन शाहिर ने किए इतने चार्ज
मलयालम अभिनेता सौबिन शाहिर ने रजनीकांत की फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपये लिए हैं.
उपेंद्र ने वसूले इतने करोड़
फिल्म 'कुली' में उपेंद्र को काम करने के लिए 4 करोड़ रुपये मिले है.
'कुली' के लिए एक्ट्रेस ने इतनी की फीस चार्ज
श्रुति हासन ने फिल्म में प्रीति की भूमिका के लिए 4 करोड़ रुपये लिए हैं.
'मोनिका' गाने के लिए एक्ट्रेस को मिले इतने
पूजा हेगड़े ने 'मोनिका' गाने के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए.
'कुली' में एक्टर ने ली भारी-भरकम फीस
नागार्जुन की इस फिल्म की फीस 24 से 30 करोड़ रुपये है.
एक्टर ने नहीं ली कोई भी फीस!
रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने फिल्म में काम करने के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की है.