menu-icon
India Daily

छठ पूजा पर संध्या अर्घ्य के समय दिल्ली-NCR में इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

बिहार और दिल्ली-NCR में छठ पूजा की धूम है. हजारों भक्त सोमवार शाम डूबते सूरज को अर्घ्य देने घाटों पर पहुंचेंगे. भारी भीड़ के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

princy
Edited By: Princy Sharma
छठ पूजा पर संध्या अर्घ्य के समय दिल्ली-NCR में इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: बिहार और दिल्ली-NCR में छठ पूजा का त्योहार धूमधाम से मानाया जा रहा है. हजारों भक्त सोमवार शाम को डूबते सूरज को अर्घ्य देने की तैयारी कर रहे हैं. बड़ी संख्या में भक्तों के आने के लिए दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में कई जगहों पर आर्टिफिशियल घाट बनाए गए हैं. क्योंकि भारी भीड़ की उम्मीद है, इसलिए ट्रैफिक जाम होना तय है खासकर घाटों और नदी के किनारों के पास. 

इन इलाकों में ट्रैफिक जाम की उम्मीद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों से घरों से निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट चेक करने और कुछ ऐसे रास्तों से बचने की अपील की गई है जहां जाम रहने की उम्मीद है. एडवाइजरी के मुताबिक, 27 अक्टूबर दोपहर से 28 अक्टूबर सुबह के बीच भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है. ईस्ट, सेंट्रल/नॉर्थ, साउथ/साउथईस्ट, नॉर्थवेस्ट/आउटर और वेस्ट दिल्ली में मौजूद तालाबों और घाटों के पास बहुत ज्यादा जाम लगने की उम्मीद है. 

किन रास्तों से किया ट्रैफिक डायवर्ट?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई खास रास्तों से ट्रैफिक डायवर्ट किया है, जिनमें MB रोड, कालिंदी कुंज खादर रोड, आगरा कैनाल रोड, रोड नंबर 13, भजनपुरा, गांधी नगर और खजूरी खास शामिल हैं. छठ के दौरान देरी से बचने के लिए आने-जाने वालों को सलाह दी जाती है कि वे इन सड़कों से बचें.

कारों के बजाय मेट्रो से करें सफर

भीड़ कम करने के लिए, पुलिस ने लोगों को प्राइवेट गाड़ियों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट, खासकर दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. भक्तों और रहने वालों से यह भी कहा गया है कि वे घाटों के पास सड़क किनारे गाड़ियां पार्क न करें. इसके अलावा, अगर किसी को संदिग्ध चीजें या लोग दिखें, तो उन्हें तुरंत पास के पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना देनी चाहिए. 

नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी

गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में भी ऐसे ही ट्रैफिक इंतजाम किए गए हैं. छठ का त्योहार यमुना (कालिंदी कुंज), हिंडन रिवर ब्रिज, कुलेशरा, चोटपुर, बहलोलपुर (सेक्टर-63) और नोएडा स्टेडियम (सेक्टर-21A) में मनाया जाएगा. भीड़ को देखते हुए, हल्के और भारी कमर्शियल गाड़ियों को 27 से 28 अक्टूबर तक कई रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा.

नोएडा पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

ग्रेटर नोएडा और कालिंदी कुंज से गुजरने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि उन इलाकों में ट्रैफिक रुक सकता है. बाहर निकलने से पहले, आने-जाने वालों को डायवर्जन की जानकारी के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ऑफिशियल एडवाइजरी देखने की सलाह दी जाती है. मदद के लिए नोएडा पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है जहां यात्री छठ पूजा के दौरान रियल-टाइम अपडेट और मदद के लिए कॉल कर सकते हैं.