menu-icon
India Daily

एक्ट्रेस के साथ बस कंडक्टर ने की गंदी हरकत, खड़े-खड़े किया था ऐसा कांड... आज तक कांप जाती है रूह

Jamie Lever: एक्ट्रेस और कॉमेडियन जेमी लीवर, जो मशहूर एक्टर जॉनी लीवर की बेटी हैं, ने हाल ही में अपने बचपन की कुछ दर्दनाक घटनाओं का खुलासा किया है. मुंबई के जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई के दौरान उनके साथ हुई ये घटनाएं आज भी उनके जेहन में ताजा हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jamie Lever
Courtesy: Social Media

Jamie Lever: बॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉमेडियन जेमी लीवर, जो मशहूर एक्टर जॉनी लीवर की बेटी हैं, ने हाल ही में अपने बचपन की कुछ दर्दनाक घटनाओं का खुलासा किया है. अपने एक इंटरव्यू में जेमी ने बताया कि इन घटनाओं ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया और सालों तक पुरुषों से दूरी बनाए रखने के लिए मजबूर किया है. मुंबई के जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई के दौरान उनके साथ हुई ये घटनाएं आज भी उनके जेहन में ताजा हैं.

जेमी ने एक भयावह घटना को याद करते हुए बताया कि जब वह 10-12 साल की थीं, तब स्कूल के बाहर एक अंजान व्यक्ति ने उनके सामने हस्तमैथुन किया. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी सहेली के साथ कार में अपने भाई का इंतजार कर रही थी. तभी एक आदमी आया और कार के बाहर खड़े होकर हस्तमैथुन करने लगा. मैं इतनी डर गई थी कि कांपने लगी. मुझे लगा कि वह कार का दरवाजा खोल देगा. मैंने धीरे से दरवाजे लॉक किए. जब उसे लगा कि हम उसे नहीं देख रहे, तो वह चला गया.' इस घटना ने जेमी को इतना सदमे में डाल दिया कि उन्होंने अपने माता-पिता या दोस्तों से इस बारे में बात नहीं की.

बस कंडक्टर की हरकत का खुलासा

जेमी ने एक और परेशान करने वाली घटना का जिक्र किया, जिसमें उनके स्कूल बस कंडक्टर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. उन्होंने बताया, 'जिसका काम बच्चों की सुरक्षा करना था, वह मुझे गलत तरीके से पकड़ता था. यह बहुत परेशान करने वाला था.' इसके अलावा, अंधेरी स्टेशन पर सीढ़ियों से उतरते समय एक और व्यक्ति ने उनके सामने आपत्तिजनक हरकत की. जेमी ने कहा, 'मैं हैरान थी. मेरी दोस्त ने मुझे खींचकर चलने को कहा, लेकिन ये घटनाएं मुझे हमेशा परेशान करती रहीं.'

इन घटनाओं का जेमी पर गहरा असर पड़ा. उन्होंने बताया, 'ये सब मेरे लिए बुरे सपने जैसे थे. मैंने इन्हें अपने अंदर ही दबा दिया. इन डरावनी घटनाओं की वजह से मैंने कई सालों तक पुरुषों से दूरी बनाए रखी. डेटिंग, रिलेशनशिप या पुरुषों से बात करना मेरे लिए बहुत बाद में शुरू हुआ.' जेमी ने लंदन में पोस्ट-ग्रेजुएशन के दौरान धीरे-धीरे खुद को खोलना शुरू किया.

जेमी लीवर का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो जेमी ने 2015 में किस किसको प्यार करूं से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह हाउसफुल 4, भूत पुलिस, यात्री और क्रैक जैसी फिल्मों में नजर आईं. 2024 में उन्होंने तेलुगु फिल्म आ ओकाट्टी अडक्कू से दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखा. इंस्टाग्राम पर उनकी मजेदार रील्स, जिसमें वह आशा भोसले, करीना कपूर, कंगना रनौत और फराह खान की नकल करती हैं, को खूब पसंद किया जाता है.

जेमी ने कहा कि अब उनके पास ऐसी घटनाओं का सामना करने का साहस है. उनकी कहानी बच्चों की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान खींचती है. उन्होंने दूसरों को भी ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा दी.