menu-icon
India Daily

टूटी जय-वीरु की जोड़ी, धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, किया रुला देने वाला पोस्ट

अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बिग बी ने लिखा, एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया. एक असहनीय ध्वनि के साथ एक मौन को पीछे छोड़ गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Dharmendra
Courtesy: Photo-Social Media

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में निधन हो गया है। धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपने 'चुपके चुपके' सह-कलाकार के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि लिखी। करीब 50 साल पहले ‘शोले’ जैसी आइकॉनिक फिल्म में धर्मेंद्र के साथ काम कर चुके अमिताभ बच्चन इस खबर से पूरी तरह टूट चुके हैं. 

अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बिग बी ने लिखा, ".एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया है अखाड़ा छोड़ गया .. एक असहनीय ध्वनि के साथ एक मौन को पीछे छोड़ गया .धरम जी  महानता का प्रतीक, जो न केवल अपनी प्रसिद्ध शारीरिक उपस्थिति के लिए, बल्कि अपने दिल की विशालता और इसकी सबसे प्यारी सादगी के लिए भी जाना जाते थे."

एक शून्य जो हमेशा खाली ही रहेगा...

अमिताभ ने आगे कहा, "वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी को लेकर आए थे, जहां से वह आए थे और उसके स्वभाव के प्रति सच्चे रहे... अपने शानदार करियर के दौरान बेदाग रहे, एक ऐसी बिरादरी में जिसने हर दशक में बदलाव देखा... बिरादरी में बदलाव हुए... वह नहीं... उनकी मुस्कुराहट, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी, जो उनके आसपास आने वाले सभी लोगों तक फैली हुई थी... पेशे में एक दुर्लभता... हमारे आसपास की हवा खाली है... एक शून्य जो हमेशा खाली ही रहेगा... प्रार्थना।"

अमिताभ, बॉलीवुड के अन्य बड़े नामों जैसे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ, विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में उपस्थित थे। धर्मेंद्र को हाल ही में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आवश्यक उपचार के बाद, उन्हें 12 नवंबर को छुट्टी दे दी गई और वे घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। हालाँकि, इस दिग्गज अभिनेता ने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली.

धर्मेंद्र-अमिताभ ने किया कई फिल्मों में काम

अनजान लोगों के लिए, अमिताभ और धर्मेंद्र ने 'शोले' (1975), 'चुपके-चुपके' (1975), 'राम बलराम' (1980), 'नसीब' (1981), 'द बर्निंग ट्रेन' (1980), और 'हम कौन हैं?' जैसी कई यादगार हिट फिल्मों में एक साथ काम किया है। (1983)। आईएएनएस 

वो एक्स पर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया है… वह मंच छोड़ गया है… पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गया है. ऐसी खामोशी जिसे सहन कर पाना काफी मुश्किल है. धरम जी…महानता की मिसाल, जो सिर्फ अपनी मशहूर कद-काठी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने विशाल दिल और अपनी सादगी के लिए भी जाने-जाते थे’.