Jackie Shroff On Pakistani Celebs: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने हाल ही में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (Waves) 2025 में भाग लिया. इस इवेंट में उन्होंने न केवल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की दिशा पर बात की, बल्कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया बैन पर भी अपनी राय दी. उन्होंने भावुक अंदाज में कहा, 'मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हर कोई इससे दुखी है.'
कार्यक्रम के दौरान जब जैकी श्रॉफ से भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन को लेकर सवाल किया गया, तो जैकी श्रॉफ ने बड़ी सतर्कता और गरिमा के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'हम सरकारी नीति में इंटरफेयर नहीं करना चाहते और विवाद पैदा नहीं करना चाहते. जो अभी स्थिति है, उसके हिसाब से ये अच्छा है कि थोड़ा सा फासला रहे. और जब तक प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते, हम बच्चे लोग क्या बोलेंगे?'
जैकी श्रॉफ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब माहिरा खान, हनिया आमिर, सजल अली और इकरा अजीज सहित कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. भारतीय यूजर्स जब इन अकाउंट्स पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें संदेश दिखता है: 'यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है क्योंकि हमने कानूनी अनुरोध का पालन किया है.'
#WATCH | Mumbai | Actor Jackie Shroff attends WAVES 2025—World Audio Visual and Entertainment Summit 2025. He says, " It is a great opportunity for the world to unite. It is organised by PM Modi."
— ANI (@ANI) May 1, 2025
"I pay my tributes to the families of the Pahalgam terror attack victims. Everyone… pic.twitter.com/92T4SYxgZJ
यह फैसला 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकी नेटवर्कों पर अंकुश लगाने की नीति के तहत की गई है.
भारत सरकार के इस कदम पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जहां एक ओर कुछ लोग इसे उचित कार्रवाई मानते हैं, वहीं दूसरी ओर सीमा के दोनों ओर सेलेब्स और फैंस के बीच इससे निराशा और नाराजगी भी देखने को मिल रही है. कुछ लोगों का मानना है कि कला और कलाकारों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए, जबकि दूसरे लोग इसे देशहित में उठाया गया जरूरी कदम मानते हैं. जैकी श्रॉफ की ओर से दिया गया संयमित बयान यह दर्शाता है कि फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और गैर-जरूरी बयानबाजी से बचना चाहते हैं. ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, आवश्यक है कि कूटनीतिक और सामाजिक स्तर पर संयम और संवाद को प्राथमिकता दी जाए.