menu-icon
India Daily

Jackie Shroff On Pakistani Celebs: 'प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते...', भारत में पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम बैन होने पर जैकी श्रॉफ ने क्यों दिया ये बयान?

Jackie Shroff On Pakistani Celebs: जैकी श्रॉफ हाल ही में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट में शामिल हुए. इस इवेंट में उन्होंने न केवल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की दिशा पर बात की, बल्कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया बैन पर भी अपनी राय दी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jackie Shroff On Pakistani Celebs
Courtesy: Social Media

Jackie Shroff On Pakistani Celebs: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने हाल ही में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (Waves) 2025 में भाग लिया. इस इवेंट में उन्होंने न केवल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की दिशा पर बात की, बल्कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया बैन पर भी अपनी राय दी. उन्होंने भावुक अंदाज में कहा, 'मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हर कोई इससे दुखी है.' 

कार्यक्रम के दौरान जब जैकी श्रॉफ से भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन को लेकर सवाल किया गया, तो जैकी श्रॉफ ने बड़ी सतर्कता और गरिमा के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'हम सरकारी नीति में इंटरफेयर नहीं करना चाहते और विवाद पैदा नहीं करना चाहते. जो अभी स्थिति है, उसके हिसाब से ये अच्छा है कि थोड़ा सा फासला रहे. और जब तक प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते, हम बच्चे लोग क्या बोलेंगे?'  

पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट बैन 

जैकी श्रॉफ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब माहिरा खान, हनिया आमिर, सजल अली और इकरा अजीज सहित कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. भारतीय यूजर्स जब इन अकाउंट्स पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें संदेश दिखता है: 'यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है क्योंकि हमने कानूनी अनुरोध का पालन किया है.' 

यह फैसला 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकी नेटवर्कों पर अंकुश लगाने की नीति के तहत की गई है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

भारत सरकार के इस कदम पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जहां एक ओर कुछ लोग इसे उचित कार्रवाई मानते हैं, वहीं दूसरी ओर सीमा के दोनों ओर सेलेब्स और फैंस के बीच इससे निराशा और नाराजगी भी देखने को मिल रही है. कुछ लोगों का मानना है कि कला और कलाकारों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए, जबकि दूसरे लोग इसे देशहित में उठाया गया जरूरी कदम मानते हैं. जैकी श्रॉफ की ओर से दिया गया संयमित बयान यह दर्शाता है कि फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और गैर-जरूरी बयानबाजी से बचना चाहते हैं. ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, आवश्यक है कि कूटनीतिक और सामाजिक स्तर पर संयम और संवाद को प्राथमिकता दी जाए.