menu-icon
India Daily

असम पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, SLPRB की वेबसाइट पर जाकर ऐसे करें चेक

एसएलपीआरबी असम ने 6 अप्रैल, 2025 को आयोजित लिखित परीक्षा के लिए असम पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2025 जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. कुल 4,903 पदों पर भर्ती होनी है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार चयन के अगले चरणों के लिए पात्र होंगे, जिसमें मौखिक/मौखिक परीक्षा और व्यावहारिक परीक्षण शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SLPRB Assam Police Constable Result 2025
Courtesy: Pinterest

SLPRB Assam Police Constable Result 2025: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) असम ने आधिकारिक तौर पर असम पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2025 जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो 6 अप्रैल, 2025 को लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट को 1 मई, 2025 को यानि आज ही जारी किया गया है. 

इस रिक्रिटमेंट ड्राईव के माध्यम से असम पुलिस विभाग में खाली 4,903 अलग-अलग पदों को भरना है. इनमें कांस्टेबल (AB), कांस्टेबल (UB), पुलिस संचार कांस्टेबल, कांस्टेबल ग्रेड- III और अन्य शामिल हैं. परिणाम जारी होने के साथ, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण की तैयारी कर सकते हैं, जिसमें मौखिक/मौखिक परीक्षा और शारीरिक परीक्षण सहित चयन के आगे के दौर शामिल हैं.

रिक्तियों का विवरण

SLPRB असम पुलिस भर्ती विभिन्न श्रेणियों में फैले कुल 4,903 पदों के लिए है. रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:
• कांस्टेबल (एबी): 1,645 पद
• कांस्टेबल (एबी) - अन्य विभाग में 2,300 पद खाली हैं.
• कांस्टेबल (यूबी): 114 पद
• कांस्टेबल (पुलिस संचार): 204 पद
• कांस्टेबल ग्रेड- III: 269 पद

फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) में पास होने वाले कैंडिडेट ही लिखित परीक्षा दे पाएंगे. अब, परिणाम जारी होने के साथ, जो आवश्यक कट-ऑफ मानदंडों को पूरा करते हैं, वे चयन प्रक्रिया के अगले चरण में आगे बढ़ेंगे.

असम पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर “CWT-2025 के संबंध में अगले स्तर की परीक्षा का परिणाम” शीर्षक वाला नोटिस देखें.
स्टेप 3: आपने जिस पद के लिए आवेदन किया था, उसके परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालें.

स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड कर रख लें.
स्टेप 6: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दस्तावेजीकरण के उद्देश्य से परिणाम का प्रिंटआउट ले लें.