menu-icon
India Daily
share--v1

665 करोड़ के मालिक हैं कॉमेडियन और यूट्यूबर तन्मय भट्ट? जान लीजिए सच है या अफवाह

कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट की नेटवर्थ 665 करोड़ रुपये है. अब इस बात पर खुद यूट्यूबर ने खुलासा किया.

auth-image
India Daily Live
tanmay

नई दिल्ली: कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट को तो आप जानते ही होंगे. इनके वीडियोज और कंटेंट को नेटिजन्स काफी पसंद करते हैं. अब इस बीच इनसे जुड़ी एक हालिया रिपोर्ट मिली जिसमें ये बताया गया कि तन्मय भट्ट के पास 665 करोड़ की संपत्ति है. अब ऐसे में कई लोग इनकी नेटवर्थ जानकर काफी हैरान हैं.

दरअसल, एक वेल्थ मैनेजमेंट स्टार्टअप की हालिया रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया कि तन्मय भट्ट के पास 665 करोड़ रुपये की संपत्ति है. साथ ही इनकी गिनती भारत के सबसे अमीर कंटेंट क्रिएटर्स में की गई.

इतने करोड़ के मालिक है यूट्यूबर तन्मय

तन्मय के अलावा, रिपोर्ट में अन्य कंटेंट क्रिएटर्स की संपत्ति के बारे में भी बात किया गया है जिसमें यूट्यूबर भुवन बाम की संपत्ति 122 करोड़ रुपये, वहीं कैरी मिनाटी की संपत्ति 50 करोड़ रुपये बताई गई है. 

हालांकि, अब हम आपको बता दें कि कॉमेडी ग्रुप AIB के फाउंडर मेंबर और पूर्व सीईओ तन्मय भट्ट की संपत्ति के बारे में मिली जानकारी को खारिज कर दिया है. अब इस पर खुद तन्मय भट्ट ने चुटकी लेते हुए कहा- कि मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि नेटवर्थ की इतनी संपत्ति मेरे लिए कम है, फिर उन्होंने कहा एक मीम शेयर करके कोई भी इतना नहीं कमा सकता है. इसलिए ये रिपोर्ट गलत है. हालांकि, इस पोस्ट को बाद में तन्मय ने डिलीट कर दिया.

अब यूट्यूबर के इस पोस्ट के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया इसमें दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शायद नंबर में कुछ गड़बड़ी है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इतनी ज्यादा कमाई कैसे कर लेते हैं.  आपको बता दें कि तन्मय ने साल 2013 में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की.