menu-icon
India Daily

दिलजीत दोसांझ के हाथ से गया अवार्ड! इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में 'अमर सिंह चमकीला' भी नहीं बन पाई विनर

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में दिलजीत दोसांझ को निराशा हाथ लगी है. दिलजीत दोसांझ को बेस्ट परफॉर्मेंस बाय ऐन एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. हालांकि वह बेस्ट एक्टर बनने से चूक गए है.

antima
Edited By: Antima Pal
दिलजीत दोसांझ के हाथ से गया अवार्ड! इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में 'अमर सिंह चमकीला' भी नहीं बन पाई विनर
Courtesy: x

न्यूयॉर्क में 24 नवंबर 2025 की रात इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन हुआ. इस बार भारतीय सिनेमा के दो बड़े नाम- सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और उनकी सुपरहिट फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' – अवॉर्ड जीतने के काफी करीब पहुंचे थे, लेकिन किस्मत साथ नहीं दी. 

दिलजीत दोसांझ को बेस्ट परफॉर्मेंस बाय ऐन एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. उन्होंने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी को जिस शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा, उसकी दुनिया भर में तारीफ हुई थी. इसके बावजूद यह अवॉर्ड उन्हें नहीं मिल सका. इसी तरह नेटफ्लिक्स की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को बेस्ट टीवी मूवी/मिनीसीरीज के लिए नामांकित किया गया था, लेकिन यहां भी जीत हाथ नहीं लगी.

इस कैटेगरी में 'अमर सिंह चमकीला' का मुकाबला तीन मजबूत प्रतिद्वंद्वियों से था:जर्मनी की 'हेरहाउजेन: द बैंकर एंड द बॉम्ब'
ब्रिटेन की 'लॉस्ट बॉयज एंड फेयरीज' और चिली की 'वेंसर ओ मोरिर'. आखिरकार अवॉर्ड ब्रिटिश ड्रामा सीरीज 'लॉस्ट बॉयज एंड फेयरीज' के नाम रहा. यह कहानी एक गे कपल की है जो एक बच्चे को गोद लेने की कोशिश करता है. सीरीज में इमोशंस, सोसाइटी और रिश्तों को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है, जिसकी वजह से जूरी ने इसे चुना.

दिलजीत दोसांझ के हाथ से गया अवार्ड! 

हालांकि दिलजीत और उनकी फिल्म अवॉर्ड नहीं जीत पाए, लेकिन इंटरनेशनल एमी तक पहुंचना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. भारतीय कंटेंट का दुनियाभर में डंका बज रहा है. पिछले कुछ सालों में वीर दास, शेफाली शाह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जिम सरभ जैसे कलाकार यहां अवॉर्ड जीत चुके हैं. दिलजीत का नामांकन भी बताता है कि पंजाबी और देसी कल्चर अब ग्लोबल स्टेज पर छा रहा है.

 'अमर सिंह चमकीला' नहीं बन पाई विनर

दिलजीत के फैंस हालांकि थोड़े निराश जरूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर सभी उन्हें ढेर सारा प्यार और बधाई दे रहे हैं. खुद दिलजीत ने भी हमेशा की तरह पॉजिटिव अंदाज में मैसेज दिया है. उनके फैंस का मानना है कि असली जीत तो लोगों के दिलों में होती है और वहां दिलजीत पहले से किंग हैं. फिलहाल दिलजीत अपनी अगली फिल्मों और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं.