धर्मेंद्र से लेकर जुबीन गर्ग तक, 2025 में दुनिया को अलविदा कह गए ये फेमस चेहरे


Princy Sharma
25 Nov 2025

धर्मेंद्र

    भारत के सबसे महान एक्टर्स में से एक धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था. उन्हें बॉलीवुड के 'ही-मैन' के नाम से भी जाना जाता है.

ऋषभ टंडन

    सिंगर, राइटर और म्यूजिक कंपोजर ऋषभ टंडन का 21 अक्टूबर को मेजर हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई.

वरिंदर सिंह घुमन

    बॉडीबिल्डर और बॉलीवुड एक्टर वरिंदर सिंह घुमन का 9 अक्टूबर 2025 को कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई.

सतीश शाह

    25 अक्टूबर को सतीश शाह की अचानक मौत ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया. वह 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'हम साथ साथ हैं', 'मैं हूं ना' के लिए काफी फेमस थे.

शेफाली जरीवाला

    टीवी एक्ट्रेस और मशहूर 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को उनकी अचानक मौत ने फैंस को बड़ा झटका दिया.

मनोज कुमार

    जाने-माने एक्टर मनोज कुमार को 'क्रांति' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है. 4 अप्रैल 2025 को उनका निधन हो गया था.

पंकज धीर

    टीवी और फिल्म एक्टर पंकज धीर को 'महाभारत' में कर्ण के रोल में सबसे ज्यादा याद किया जाता है. 15 अक्टूबर 2025 को उनका निधन हो गया था

पीयूष पांडे

    पीयूष पांडे, इंडियन एडवरटाइजिंग की दुनिया के आइकॉन हैं. 24 अक्टूबर 2025 को 70 साल की उम्र में गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद उनका निधन हो गया.

जुबीन गर्ग

    बॉलीवुड, असमिया और बंगाली गानों के लिए जाने जाने वाले पॉपुलर सिंगर की 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में उनकी मौत हो गई, जिससे फैंस का दिल टूट गया.

गोवर्धन असरानी

    गोवर्धन असरानी अपनी शानदार कॉमिक रोल के लिए जाने जाते थे. 20 अक्टूबर 2025 को 84 साल की उम्र में गुजर गएय

More Stories