मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों मशहूर गेमिंग यूट्यूबर पायल गेमिंग का नाम जोर-शोर से ट्रेंड कर रहा है. वजह है एक कथित प्राइवेट वीडियो, जिसे लोग 'MMS लीक' बता रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि दुबई से पायल का 1 मिनट 20 सेकंड का अंतरंग वीडियो लीक हो गया है. यह वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर तेजी से शेयर हो रहा है, जिससे बड़ा बवाल मच गया है.
कई यूजर्स लिंक मांग रहे हैं, तो कुछ स्क्रीनशॉट्स पोस्ट कर रहे हैं. लेकिन असलियत क्या है? ज्यादातर फैक्ट चेक रिपोर्ट्स और पायल के फैंस का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है. यह AI से बनाया गया डीपफेक वीडियो है, जिसमें किसी और लड़की का क्लिप इस्तेमाल कर पायल का चेहरा जोड़ा गया है. फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ये पायल नहीं हैं, फेक न्यूज मत फैलाओ." एक यूजर ने कहा, "डीपफेक टेक्नोलॉजी से किसी की भी इज्जत खराब की जा सकती है, ऐसे वीडियो शेयर करना गलत है."
उनका असली नाम पायल धारे है. वे 25 साल की हैं और भारत की टॉप फीमेल गेमर्स में से एक हैं. 2019 से यूट्यूब पर सक्रिय पायल मुख्य रूप से BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया), PUBG, GTA V और वैलोरेंट जैसे गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग करती हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वे S8UL एस्पोर्ट्स से जुड़ी हैं और कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं, जैसे 2024 में MOBIES अवॉर्ड.
Payal gaming ? I can't believe 💀 pic.twitter.com/2Uga0akXHK
— Anvi Yadav (@YadavAnviRoyal) December 16, 2025Also Read
पायल ने सेलिब्रिटीज जैसे फराह खान, सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के साथ भी कोलैबोरेशन किया है. वे छोटे से गांव से आती हैं और मेहनत से गेमिंग की दुनिया में बड़ा नाम बनाया है. यह कोई पहला मामला नहीं है. हाल ही में '19 मिनट वायरल वीडियो' और '40 मिनट वीडियो' जैसे दावे भी फेक साबित हुए थे, जो AI से बने थे. ऐसे वीडियो अक्सर क्लिकबेट या स्कैम साइट्स के लिए बनाए जाते हैं, जहां लिंक क्लिक करने पर मैलवेयर या फिशिंग का खतरा होता है.
एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि डीपफेक टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल बढ़ रहा है, खासकर फीमेल क्रिएटर्स को टारगेट करने के लिए. पायल की तरफ से अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन उनके फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि अफवाहें न फैलाएं.