menu-icon
India Daily

Vrusshabha Trailer: क्रिसमर पर रिलीज होने वाली वृषभा का ट्रेलर रिलीज, रहस्यों से भरी हैं साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म

मोहनलाल की फिल्म वृषभा का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वह एक बिजनेसमैन और अपने पिछले जन्म के राजा के बीच झूलते नजर आते हैं. ड्रामा और फैंटेसी से भरी यह फिल्म क्रिसमस पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

babli
Edited By: Babli Rautela
Vrusshabha Trailer OUT -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: मोहनलाल स्टारर फिल्म वृषभा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. 1 मिनट 47 सेकंड के इस ट्रेलर में एक ऐसी कहानी की झलक मिलती है, जो ड्रामा और फैंटेसी की दुनिया को एक साथ जोड़ती है. फिल्म में मोहनलाल एक रहस्यमयी और प्रभावशाली किरदार में नजर आ रहे हैं, जो वर्तमान जीवन में एक ताकतवर बिजनेसमैन है, लेकिन उसका अतीत उसे चैन से जीने नहीं देता.

वृषभा की कहानी दो अलग अलग समयरेखाओं में चलती नजर आती है. एक तरफ वर्तमान का वह संसार है, जहां मोहनलाल का किरदार समाज में गहरी पकड़ रखने वाला बिजनेसमैन है. उसका हर फैसला लोगों की किस्मत बदलने की ताकत रखता है. वहीं दूसरी ओर उसका पिछला जन्म है, जहां वह एक राजा था. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अतीत की झलकियां उसके वर्तमान को लगातार परेशान करती हैं.

मोहनलाल की फिल्म वृषभा का ट्रेलर आउट

ट्रेलर में साफ दिखता है कि मोहनलाल का किरदार अपने पिछले जीवन की लड़ाइयों और दुश्मनी को अब तक नहीं भूल पाया है. राजा के रूप में उसने जो युद्ध लड़े और जिन रिश्तों को जिया, उनकी छाया आज भी उसके वर्तमान जीवन पर मंडरा रही है. ये यादें कभी सपनों में तो कभी अचानक सामने आकर उसे भीतर तक झकझोर देती हैं.

फिल्म का एक अहम भावनात्मक पहलू पिता और बेटे का रिश्ता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि मोहनलाल के बेटे का किरदार उसकी सुरक्षा और जीवन में बेहद अहम भूमिका निभाता है. जब अतीत की सच्चाइयां सामने आने लगती हैं, तब यही रिश्ता उसे संभालने और आगे बढ़ने की ताकत देता है. यह यात्रा न सिर्फ आत्मखोज की है, बल्कि परिवार के अटूट बंधन की भी कहानी कहती है.

कई भाषाओं में होगी रिलीज

वृषभा को तेलुगु और मलयालम में एक साथ शूट किया गया है. इसके साथ ही फिल्म को हिंदी और कन्नड़ में भी डब कर रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिससे इसे बड़े स्तर पर दर्शक मिलने की उम्मीद है.