हार्दिक पांड्या ने खुल्लम खुल्ला लुटाया गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा पर प्यार, सोशल मीडिया पर छाया पोस्ट

एशिया कप की चोट से उबरकर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार वापसी की. प्लेयर ऑफ द मैच बने पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने उन्हें अपना हीरो बताया और सोशल मीडिया पर उनका भावुक संदेश वायरल हो गया.

Social Media
Babli Rautela

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लगभग दो महीने की चोट से उबरकर मैदान पर वापसी की है और आते ही अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया. एशिया कप के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप में चोट लगने के बाद हार्दिक मैदान से दूर थे, लेकिन 9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त वापसी की.

32 साल के हार्दिक ने पहले बल्ले से 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए. उनकी पारी में दमदार स्ट्रोक्स थे और उन्होंने मैच की दिशा पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दी. गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 16 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. यह वापसी हार्दिक के लिए सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि उनके लिए मानसिक और भावनात्मक जीत भी थी, जिसका ज़िक्र उन्होंने अपनी स्पीच में किया.

माहिका शर्मा का प्यार भरा पोस्ट

हार्दिक की गर्लफ्रेंड और मॉडल माहिका शर्मा ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कीं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने हार्दिक को किंग और मेरा हीरो कहा.
उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा अंदाजा लगाओ कौन वापस आ गया है.

Hardik Pandya Rumoured GF -India Daily Instagram

फैंस ने माहिका का पोस्ट देखते ही प्यार और बधाई संदेश भेजने शुरू कर दिए. हार्दिक और माहिका की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर पहले भी चर्चा में रही है, लेकिन इस जीत के बाद माहिका का प्यार भरा संदेश और ज्यादा वायरल हो गया.

हार्दिक पांड्या की भावुक स्पीच 

मैच के बाद हार्दिक ने अपने मन की बात भी खुलकर रखी. उन्होंने कहा, 'आपको एक रॉकस्टार होना चाहिए. आप आते हैं, 10 मिनट परफॉर्म करते हैं और भीड़ पागल हो जाती है. यही मेरी सबसे बड़ी मोटिवेशन है.' जिंदगी ने हमेशा मुझे कठिनाइयां दी हैं और मैंने हमेशा सोचा है कि नींबू मिले तो नींबू पानी बनाऊंगा. अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं है तो दूसरे कैसे करेंगे. मेरा मकसद हमेशा बेहतर बनकर वापस आना रहा है.

उन्होंने आगे कहा, 'भीड़ मेरे लिए इंतजार करती है. मैंने चीजों का सामना हमेशा ग्रेस के साथ किया है. इससे मुझे खुद पर भरोसा बढ़ाने और अपनी स्किल पर विश्वास करने की ताकत मिली है.'