menu-icon
India Daily

'वह खूबसूरत चेहरा, मशीन गन जैसे होंठ...', वीडियो में देखे ट्रंप की अपनी प्रेस सेक्रेटरी पर अजीब टिप्पणी

डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया रैली में प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट की सुंदरता और होंठों पर अजीब तरह से टिप्पणी की. उनके बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
US President Donald Trump India daily
Courtesy: @RanaAmjad583030 X account

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक रैली के दौरान अपनी व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट की तारीफ करते हुए ऐसे बयान दिए, जिन पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए अपनी आर्थिक नीतियों की उपलब्धियों पर बात करनी शुरू की, लेकिन वह बीच में ही अपनी 28 वर्षीय प्रेस सेक्रेटरी की सुंदरता पर टिप्पणी करने लगे. 

इस दौरान उन्होंने लेविट के चेहरे और होंठों को लेकर ऐसे शब्द कहे, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भी सवाल उठ रहे हैं. रैली में ट्रंप ने कहा कि कैरोलीन एक सुपरस्टार हैं और वह जब टीवी पर आती हैं तो चैनलों पर छा जाती हैं. उन्होंने कहा कि जब वह कैमरे के सामने आती हैं तो उनका खूबसूरत चेहरा और उनके होंठ मशीनगन की तरह चलते हैं. 

देखें वीडियो

ट्रंप ने कैरोलीन के बारे में और क्या कहा?

ट्रंप ने अपने बयान में मशीनगन जैसी आवाज की नकल भी की. उनके इन शब्दों को कई लोग अनुचित और अजीब मान रहे हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि कैरोलीन आत्मविश्वास से भरी हुई हैं क्योंकि उनकी नीतियां सही हैं और उन्हें विपक्ष की तरह कठिन सवालों से नहीं जूझना पड़ता. 

उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन में महिलाओं के खेल में पुरुषों को शामिल नहीं किया जाता, और न ही देश की सीमा हर किसी के लिए खुली है. इसलिए उनकी प्रेस सेक्रेटरी का काम आसान है, जबकि वह खुद विपक्ष के प्रवक्ता का काम नहीं करना चाहेंगे.

क्या इससे पहले भी ट्रंप ने की है तारीफ?

ट्रंप इससे पहले भी अगस्त में एक इंटरव्यू के दौरान कैरोलीन के चेहरे और होंठों पर इसी तरह की टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि उनका चेहरा, उनका दिमाग और उनके होंठ मशीनगन की तरह चलते हैं. उन्होंने दावा किया था कि किसी राष्ट्रपति के पास इससे बेहतर प्रेस सेक्रेटरी नहीं रही.

कौन हैं कैरोलीन लेविट?

कैरोलीन लेविट पहले भी ट्रंप प्रशासन में 2019 से 2021 तक असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी के रूप में काम कर चुकी हैं. न्यू हैम्पशायर की रहने वाली लेविट रियल एस्टेट डेवलपर निकोलस रिचियो की पत्नी हैं और उनका एक बेटा नीको है. 

कांग्रेस चुनाव में हार के बाद वह जनवरी में दोबारा व्हाइट हाउस लौटीं और अमेरिका की सबसे युवा प्रेस सेक्रेटरी बनीं. वह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली प्रेस सेक्रेटरी हैं और अब तक पांचवीं व्यक्ति हैं जिन्होंने यह पद संभाला है.