menu-icon
India Daily

इमरान खान के लिए फिर लकी चार्म साबित होंगे मामा आमिर खान! क्या फिल्मों में होगी वापसी

Imran Khan Movie: लंबे समय के बाद इमरान खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान ओटीटी पर एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने वाले हैं. अब वह किस ओटीटी शो के जरिए वापसी करने वाले हैं आइए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Imran Khan
Courtesy: Pinterest

Imran Khan: इमरान खान अपनी फिल्म 'जाने तू या जाने ना' की फिल्म के लिए खूब पॉपुलर हैं. इस फिल्म को हर कोई पसंद करता है. फिलहाल, एक्टर इमरान खान फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं. लेकिन अब लंबे समय के बाद इमरान खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान ओटीटी पर एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने वाले हैं. अब वह किस ओटीटी शो के जरिए वापसी करने वाले हैं आइए जानते हैं.

लगभग दो सालों के बाद इमरान खान ओटीटी से एक्टिंग की दुनिया में लौट रहे हैं. इस शो को खुद एक्टर के मामा आमिर खान प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस वेब सीरीज का डायरेक्टर 'दानिश असलम' हैं. एक्टर ने पिछली बार साल 2010 में फिल्म ब्रेक के बाद में दानिश असलम के साथ काम किया था.

इमरान खान का रोल 

फिलहाल, इमरान खान के रोल को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है जिन रोल के लिए एक्टर को पसंद किया जाता है उसी अंदाज में इस वेब सीरिज में उनका रोल होगा. ऐसे अनुमान लगाएं जा रहे हैं कि यह फिल्म इमरान खान की पहली फिल्मों की तरह रोमांटिक कॉमेडी थीम पर बेस्ड हो सकती है.

एक्टर की पहली फिल्म

इमरान खान ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. उन्होंने पहली बार ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म में नजर आए थे. इमरान की पहली लीड फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ जो साल 2008 में रिलीज हुई थी.  इसके बाद, इमरान खान 'आइ हेट लव स्टोरी' , ‘डेल्ही बेली’, 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी कई फिल्मों में लीड रोल निभा चुके हैं.