menu-icon
India Daily

अभी जिंदा है ओसामा बिन लादेन का बेटा 'हमजा' , खबर जान टेंशन में आया अमेरिका

Hamza Bin Laden: हाल ही में एक खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अभी भी जिंदा है. वह अफगानिस्तान में रहकर अल-कायदा का नेतृत्व कर रहा है. इस दौरान उसे तालिबान से भरपूर सहायता और समर्थन मिल रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hamza Bin Laden
Courtesy: Social Media

Hamza Bin Laden: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी रहे ओसामा बिन लादेन का मृतक बेटा अभी भी जीवित है. हाल ही में एक खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन जो 2019 में अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने की खबर थी वह जीवित है और अल-कायदा का नेतृत्व कर रहा है. रिपोर्ट के सामने आने के बाद अमेरिका की टेंशन बढ़ गई है. 

रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के वरिष्ठ नेता हमजा की स्थिति से अवगत हैं और उनके साथ नियमित संपर्क में हैं.  ये नेता हमजा और उनके परिवार को सुरक्षा और समर्थन प्रदान कर रहे हैं. यह तालिबान और अल-कायदा के बीच गहरे संबंध को उजागर करता है जो पश्चिमी देशों के लिए महत्वपूर्ण है. 

अल-कायदा का नेतृत्व कर रहा 

हमजा बिन लादेन जो 34 साल के हैं जलालाबाद में रह रहा है. यह आतंकवादी गतिविधियों का एक प्रमुख ठिकाना है. हमजा की अगुआई में, अल-कायदा फिर से संगठित हो रही है और पश्चिमी लक्ष्यों पर हमलों की योजना बना रही है.  उनके भाई अब्दुल्ला बिन लादेन भी इस प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.  रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हमजा और उनकी चार पत्नियाँ CIA से बचने के लिए ईरान में शरण ले सकते हैं.


कौन है हमजा बिन लादेन? 

हमजा बिन लादेन ओसामा बिन लादेन के 20 बच्चों में से 15वें नंबर पर हैं और उनकी तीसरी पत्नी के बेटे हैं.  लह कम उम्र से ही अपने पिता के रास्ते पर चलने के लिए तैयार हो गए थे.  साल 2019 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की थी कि हमजा बिन लादेन मारा गया है. हालांकि CIA ने उनकी मौत की पुष्टि के लिए DNA साक्ष्य इकट्ठे नहीं किए थे.