Underrated OTT shows: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई फिल्म और शोज रिलीज होते रहते हैं. कुछ इतने पॉपुलर हो जाते हैं कि OTT पर ट्रेंड करने लगते हैं तो वहीं कुछ शोज और फिल्म फ्लॉप हो जाती हैं. वहीं, कुछ ऐसी भी फिल्म और शोज होते हैं जिनकी स्टोरीलाइन तो काफी अच्छी होती हैं लेकिन भीड़ में दब जाती है. जब बाद में इन शोज को देखते हैं तब महसूस होता है कि ये पहले क्यों नहीं देखी.
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही ओटीटी फिल्म और शोज के बारे में बताएंगे जिसे एक बार तो जरूर देखना चाहिए. आइए जानते हैं इन शानदार शोज के बारे में.
यह शो Apple TV+ पर स्ट्रीम कर रहा है. इंडस्ट्री एक ब्रिटिश-अमेरिकी टेलीविजन ड्रामा सीरीज है. इस शो में दिखाया गया है कि 2008 के कॉलैस्प के बाद यंग बैंकर्स और ट्रेडर्स फाइनेंशियल दुनिया में अपनी जगह बनाते हुए दिखाई देते हैं.
'गुल्लक' एक वेब सीरीज है जो उत्तर भारत के एक मिडिल क्लास परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाती है. यह शोज काफी मजेदार है. इसे एक बार तो देखना बनता है. 'गुल्लक' वेब सीरीज सोनी लिव पर मौजूद है.
यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV अवेलेबल है. यह एक क्राइम थ्रिलर है.अनदेखी वेब सीरीज हिमाचल प्रदेश में रहने वाली अटवाल फैमिली की है. यह कहानी आपको बेहद पसंद आएगी.
सिटी ऑफ ड्रीम्स वेब सीरीज ड्रामा और मिस्ट्री के साथ-साथ डर्टी पॉलिटिक्स के बारे में दिखाया है. यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है. इस शो की कहानी एक राजनेता के मर्डर और उसके बाद परिवार कैसे इसका सामना करते हैं इसे ऊपर बनी है.
यह एक साइको किलर के ऊपर बनी हुई है. इसमें अरशद वारसी, बरुन सोबती, रिद्दी डोगरा और अनुप्रिया गोयनका जैसे कई पॉपुलर स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई है. इस शो का मजा आप वूट एप लें सकते हैं.