menu-icon
India Daily

Maharani Season 4: 'शेरनी लौटी है रक्षा करने', हुमा कुरैशी के नए लुक ने ढाया गजब, 'महारानी' के चौथे सीजन का ट्रेलर आउट

हुमा कुरैशी की बहुचर्चित वेब सीरीज 'महारानी' के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यह सीजन 7 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. ट्रेलर में हुमा कुरैशी का किरदार रानी भारती पहले से कहीं ज्यादा दमदार और साहसी नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Maharani Season 4 Trailer Out
Courtesy: social media

Maharani Season 4 Trailer Out: हुमा कुरैशी की बहुचर्चित वेब सीरीज 'महारानी' के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यह सीजन 7 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. ट्रेलर में हुमा कुरैशी का किरदार रानी भारती पहले से कहीं ज्यादा दमदार और साहसी नजर आ रहा है.

इस बार कहानी बिहार की राजनीति से आगे बढ़कर दिल्ली की सत्ता के गलियारों तक पहुंच रही है. ट्रेलर की शुरुआत रानी भारती के उसी बेबाक अंदाज से होती है, जो दर्शकों को पहले तीन सीजन में पसंद आया. लेकिन इस बार रानी सिर्फ अपने घर या बिहार की रक्षा नहीं कर रही, बल्कि वह देश की राजधानी में सियासी भूचाल लाने को तैयार है.

ट्रेलर में रानी का एक डायलॉग, 'अगर आपने हमारे दुश्मन से हाथ मिलाया तो सिंहासन खींच लेंगे आपका' उनकी नई ताकत और आत्मविश्वास को दर्शाता है. यह संवाद दर्शकों में उत्साह जगा रहा है. 'महारानी' की कहानी हमेशा से अपनी गहरी स्क्रिप्ट, शानदार अभिनय और राजनीतिक ड्रामे के लिए जानी जाती है. इस सीजन में भी दर्शकों को सत्ता, विश्वासघात और रानी के संघर्ष की एक नई कहानी देखने को मिलेगी.

हुमा कुरैशी के नए लुक ने ढाया गजब

हुमा कुरैशी के अलावा सीरीज में अन्य किरदारों की झलक भी ट्रेलर में दिखाई देती है, जो कहानी को और रोमांचक बनाते हैं. सोनी लिव ने इस सीजन को और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ट्रेलर के दृश्य, संगीत और संवाद हर बार की तरह प्रभावशाली हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और रानी भारती के नए अवतार को देखने के लिए बेताब हैं. 'महारानी' का यह नया सीजन निश्चित रूप से दर्शकों को एक रोमांचक और भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगा. 7 नवंबर को रिलीज होने वाली इस सीरीज का इंतजार अब और मुश्किल हो गया है. क्या रानी भारती दिल्ली की सत्ता को हिला पाएगी? यह जानने के लिए हमें इंतजार करना होगा.