दीपिका पादुकोण के अलावा कौन सी बॉलीवुड हसीनाएं नहीं मनाती करवा चौथ?
Antima Pal
2025/10/09 14:20:06 IST
ये हसीनाएं नहीं करती व्रत पर यकीन
बॉलीवुड की चमकती हसीनाएं भी इस मौके पर सजी-धजी नजर आती हैं, लेकिन कुछ स्टार्स ऐसी हैं जो इस परंपरा को थोड़ा अलग तरीके से अपनाती हैं.
Credit: social mediaप्यार बनाए रखने के लिए जरूरी नहीं व्रत
जी हां दीपिका पादुकोण करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं. इसकी वजह पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने बताया था कि वह प्यार बनाए रखने के लिए व्रत रखने में यकीन नहीं रखतीं.
Credit: social mediaसैफ के लिए नहीं रखतीं व्रत
करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की है.
Credit: social mediaकरीना को नहीं इन चीजों पर यकीन
लेकिन करीना अपन पति सैफ के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं.
Credit: social mediaधर्मेंद्र के लिए नहीं रखती व्रत
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी की अपने पति धर्मेंद्र के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं.
Credit: social mediaव्रत में विश्वास नहीं
उन्होंने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें इस व्रत में विश्वास नहीं है.
Credit: social mediaलिस्ट में सोनम का नाम भी शामिल
सोनम कपूर भी करवाचौथ के व्रत मे विश्वास नहीं करती हैं.
Credit: social mediaट्विंकल खन्ना भी नहीं रखती व्रत
अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
Credit: social mediaकरवा चौथ का व्रत ना रखने पर हुई थी ट्रोल
उनका भी कहना है कि वह व्रत में विश्वास नहीं रखती हैं.
Credit: social media