menu-icon
India Daily

Huma Qureshi Engaged: हुमा कुरैशी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से गुपचुप कर ली सगाई? जानें कौन हैं रचित सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी हालिया फिल्म 'बयान' ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में धूम मचाई, जहां वह न केवल एक अभिनेत्री के रूप में, बल्कि एक कार्यकारी निर्माता के तौर पर भी अपनी छाप छोड़ रही हैं. लेकिन इस बार चर्चा का कारण उनकी फिल्म नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है.

antima
Edited By: Antima Pal
Huma Qureshi Engaged
Courtesy: social media

Huma Qureshi Engaged: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी हालिया फिल्म 'बयान' ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में धूम मचाई, जहां वह न केवल एक अभिनेत्री के रूप में, बल्कि एक कार्यकारी निर्माता के तौर पर भी अपनी छाप छोड़ रही हैं. लेकिन इस बार चर्चा का कारण उनकी फिल्म नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है. खबरें हैं कि हुमा ने अपने लॉन्ग टाइम रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ सगाई कर ली है.

कौन हैं रचित सिंह?

रचित सिंह एक मशहूर एक्टिंग कोच हैं, जो बॉलीवुड के कई सितारों को अभिनय की बारीकियां सिखा चुके हैं. वह अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों के साथ-साथ हुमा के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. सूत्रों की मानें तो हुमा और रचित लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा निजी रखा. अब खबर है कि इस जोड़े ने हाल ही में गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. हालांकि हुमा या रचित की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

TIFF में 'बयान' की धूम

हुमा की प्रोफेशनल जिंदगी की बात करें तो उनकी फिल्म 'बयान' को TIFF 2025 में खूब सराहना मिली. यह फिल्म न केवल उनकी एक्टिंग का जलवा दिखाती है, बल्कि उनके प्रोडक्शन स्किल्स को भी सामने लाती है. इस उपलब्धि ने हुमा को एक बार फिर साबित किया कि वह टैलेंट की धनी हैं. 

क्या है सगाई की सच्चाई?

सूत्रों के हवाले से खबर है कि हुमा और रचित ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की है. लेकिन इस जोड़े ने अब तक इस खबर को सार्वजनिक नहीं किया है. फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब हुमा और रचित अपनी सगाई की खबर को ऑफिशियल करेंगे.