Housefull 5 Event: पुणे में रविवार को फिल्म 'हाउसफुल 5' के प्रचार के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भारी अफरा-तफरी मच गई. अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान जैसे सितारों की मौजूदगी ने फैंस का जोश बढ़ाया. मॉल में पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई. हजारों फैंस मॉल के हर कोने में उमड़ पड़े, जिससे स्थिति भगदड़ जैसी हो गई.
कार्यक्रम के दौरान भीड़ के दबाव में कई लोग परेशान दिखे. कुछ वायरल वीडियो में युवा लड़कियां और महिलाएं रोती नजर आईं. मंच के पास एक छोटी बच्ची अपने माता-पिता से बिछड़ गई, जिसे देखकर माहौल और तनावपूर्ण हो गया. जैकलीन फर्नांडीज ने तुरंत बच्ची को सांत्वना दी और उसके माता-पिता को आश्वस्त किया कि वह सुरक्षित है. भीड़ में धक्का-मुक्की से हालात और बिगड़ गए.
स्थिति को बिगड़ता देख अक्षय कुमार ने खुद माइक संभाला. उन्होंने भीड़ से शांति बनाए रखने की अपील की. अक्षय ने कहा, 'धक्का-मुक्की मत करो, कृपया. हाथ जोड़कर विनती करता हूं. यहां औरतें हैं, बच्चे हैं,' . उनके चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी. बाकी सितारे भी तनाव में दिखे, लेकिन अक्षय की अपील के बाद भीड़ धीरे-धीरे शांत हुई.
अक्षय और उनकी टीम ने स्थिति को कंट्रोल करने के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. सितारों ने फैंस के साथ जमकर मस्ती की. अक्षय, नाना पाटेकर, जैकलीन और सोनम ने नाचते हुए और फूगड़ी खेलते हुए माहौल को हल्का किया. फैंस ने भी सितारों के साथ इस पल का आनंद लिया. कार्यक्रम निर्धारित समय पर समाप्त हुआ, लेकिन इस घटना ने सभी का ध्यान खींचा.
'हाउसफुल 5' एक मनोरंजक कॉमेडी फिल्म है, जो 6 जून 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. हाउसफुल सीरीज की यह पांचवीं फिल्म है, जो अपने हास्य और मनोरंजन के लिए जानी जाती है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस घटना ने आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इतनी बड़ी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मॉल प्रशासन और आयोजकों की तैयारियां काफी नहीं थीं. भविष्य में ऐसे आयोजनों में बेहतर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की जरूरत है, ताकि प्रशंसकों और सितारों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.