menu-icon
India Daily

Housefull 5 Early Reviews: 'हंसी का दंगा’ और ‘पैसा वसूल’, कैसी है कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’? 20 सुपरस्टार्स के साथ फिल्म काट रही गदर

Housefull 5 Early Reviews: कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं कड़ी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म अपनी कॉमेडी और नए मर्डर मिस्ट्री ट्विस्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने का वादा करती है. रिलीज के पहले दिन ही दर्शकों ने इसे ‘हंसी का दंगा’ और ‘पैसा वसूल’ बताया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Housefull 5 Early Reviews
Courtesy: Social Media

Housefull 5 Early Reviews: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं कड़ी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तरुण मनसुखानी की डायरेक्टेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे कई दिग्गज सितारे हैं. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म अपनी कॉमेडी और नए मर्डर मिस्ट्री ट्विस्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने का वादा करती है. रिलीज के पहले दिन ही दर्शकों ने इसे ‘हंसी का दंगा’ और ‘पैसा वसूल’ बताया है.

‘हाउसफुल 5’ एक लग्जरी क्रूज पर आधारित है, जहां एक अरबपति की रहस्यमयी मौत के बाद हंसी और रहस्य का खेल शुरू होता है. फिल्म में तीन लोग—जलालुद्दीन (रितेश देशमुख), जलभूषण (अभिषेक बच्चन) और जूलियस (अक्षय कुमार)—खुद को अरबपति का वारिस बताते हैं. लेकिन कहानी तब रोमांचक हो जाती है, जब मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस अफसरों के रोल में नजर आते हैं. दर्शकों ने अक्षय की कॉमिक टाइमिंग, रितेश के मजेदार हावभाव और अभिषेक की बिंदास अंदाज की तारीफ की है. एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अक्षय की कॉमिक टाइमिंग हर सीन को चुरा लेती है. रितेश और अभिषेक अपनी केमिस्ट्री से हंसाते हैं.'

कैसी है ‘हाउसफुल 5’?

‘हाउसफुल 5’ की खासियत इसका दो अलग-अलग अंत वाला फॉर्मेट है. साजिद नाडियाडवाला ने इसे ‘हाउसफुल 5ए’ और ‘हाउसफुल 5बी’ के रूप में रिलीज किया है, जिसमें हर वर्जन में अलग हत्यारा सामने आता है. यह अनोखा ट्विस्ट दर्शकों को दो बार फिल्म देखने के लिए उत्साहित कर रहा है. एक फैन ने कहा, 'H5A का अंत हैरान करने वाला था. जल्दी H5B देखने का इंतजार है!' यह फॉर्मेट बॉलीवुड में नया है और इसे हॉलीवुड फिल्म ‘क्लू’ (1985) से प्रेरित बताया जा रहा है. 

सितारों से सजी ‘हाउसफुल 5’ की महफिल

फिल्म में 19 मशहूर सितारे हैं, जिनमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और फरदीन खान शामिल हैं. जैकलीन, नरगिस और सोनम ने भी अपनी मौजूदगी से दर्शकों का ध्यान खींचा. एक दर्शक ने लिखा, 'महिला किरदारों ने शानदार काम किया. संगीत माहौल को और जीवंत बनाता है.' ‘लाल परी’ और ‘कयामत’ जैसे गाने पहले ही हिट हो चुके हैं.

सोशल मीडिया पर फिल्म को ‘मस्ती भरा रोलरकोस्टर’ कहा जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म पुरानी ‘हाउसफुल’ की मस्ती को मर्डर मिस्ट्री के साथ मिलाती है. सरासर अराजकता और हंसी से भरी है.' हालांकि, कुछ का कहना है कि दूसरा हिस्सा थोड़ा भ्रमित करता है, लेकिन यह मनोरंजन में कमी नहीं आने देता.

‘हाउसफुल 5’ को अब तक की सबसे महंगी भारतीय कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है. इसका ग्रेंड सेट, विदेशी लोकेशंस (लंदन, फ्रांस, स्पेन) और सितारों की भीड़ इसे खास बनाती है. फैंस का मानना है कि यह फ्रेंचाइजी की सबसे मजेदार कड़ी हो सकती है.