Monsoon Update: देश के पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून की बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की आशंका बढ़ रही है. कुछ जगहों पर भूस्खलन भी हुआ, जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं. मलबा हटाने का काम जारी है, ताकि यातायात सुचारू किया जा सके. दक्षिण भारत के कई इलाकों में मानसून की बारिश जारी है. कई जगहों पर बारिश से हालात बद से बदतर हैं. उत्तर भारत अभी भी मानसून का इंतजार कर रहा है. यहां लोग आसमान और मानसूनी बादलों की ओर देख रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तापमान में वृद्धि के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. भारतीय मौसम विभाग ने देश भर के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आप नीचे राज्यवार मौसम का हाल जान सकते हैं.
आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. इनके अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राजस्थान, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो असम, मेघालय और मणिपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में भी आंधी-तूफान की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, मिजोरम और मणिपुर में भारी बारिश हो रही है. नागालैंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मानसून ने दस्तक दे दी है. इन राज्यों में भारी बारिश हो रही है, जहां कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं.