menu-icon
India Daily

क्यों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ हैं RJ Mahvash? लोगों ने किया पर्दाफाश तो खौल गया रेडियो जॉकी का खून!

RJ Mahvash Slam Trolls: रेडियो जॉकी महवश पिछले काफी समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार फिर से वह खबरों में है और वजह है ट्रोलर्स को उनका करारा जवाब. उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के नाम का इस्तेमाल सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कर रही हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
RJ Mahvash Slam Trollers
Courtesy: Social Media

RJ Mahvash Slam Trolls: जानी मानी रेडियो जॉकी महवश पिछले काफी समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. अब हाल ही में महवश ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को करारा जवाब देकर फिर सुर्खियां बटोरी हैं. उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के नाम का इस्तेमाल सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कर रही हैं. इसके साथ ही, चहल के साथ उनके कथित रिश्ते की अफवाहें भी फिर से चर्चा में हैं.

आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से हार के बाद, महवश ने चहल के लिए एक भावुक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट में उन्होंने चहल की हिम्मत और जज्बे की तारीफ की. एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनके क्रिकेट के लिए प्यार पर सवाल उठाते हुए कमेंट किया कि,  'वह युजी के नाम पर फॉलोअर्स बटोर रही है. मुझे यकीन है कि उसने हाल ही में क्रिकेट देखना शुरू किया है.' महवश ने तुरंत जवाब दिया, 'मैं 2019 से क्रिकेट की मेजबानी कर रही हूं, तुम्हारा ज्ञान शून्य है छोटू! रिसर्च!'

महवश ने कि चहल के जज्बे की तारीफ

महवश ने अपनी पोस्ट में बताया कि चहल ने पसलियों और उंगली में फ्रैक्चर होने के बावजूद हार नहीं मानी. उन्होंने लिखा, 'पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी. चहल ने तीन फ्रैक्चर के साथ पूरा सीजन खेला. हमने उसे दर्द में चिल्लाते और रोते देखा, लेकिन हार मानते नहीं. क्या योद्धा भावना है!' महवश ने पंजाब किंग्स की टीम और प्रीति जिंटा के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'इस साल इस टीम का समर्थक होना सम्मान की बात है. अगले साल फिर मिलेंगे.' उन्होंने आरसीबी को खिताब जीतने की बधाई भी दी.

RJ Mahvash
RJ Mahvash Instagram

चहल और महवश की डेटिंग की अफवाहें

महवश और चहल की दोस्ती लंबे समय से सुर्खियों में है. चहल के अपनी पहली पत्नी धनश्री वर्मा से अलगाव के बाद, दोनों को एक साथ देखा गया, जिससे डेटिंग की अफवाहें शुरू हो गई. हालांकि, महवश ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि वे सिर्फ दोस्त हैं. फिर भी, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों की तस्वीरों और वीडियो ने अटकलों को और हवा दी. महवश की चहल के लिए बार-बार की गई तारीफ और चहल का उन्हें 'रीढ़' कहना फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

महवश ने अपनी पोस्ट में क्रिकेट और आईपीएल को भारतीयों के लिए एक त्योहार बताया. उन्होंने लिखा, 'क्रिकेट और आईपीएल... हे भगवान फिर से! यह हमारे लिए वाकई एक उत्सव है.' उनकी यह बात फैंस को खूब पसंद आ रही है.