नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. ग्रीन अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे. उनके लिए कोलकाता ने ही 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. हालांकि, अब ग्रीन के नाम पर ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड उनके साथी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के नाम पर दर्ज था, जिनके लिए कोलकाता ने ही 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. हालांकि, अब ग्रीन इस लिस्ट में टॉप पहुंच गए हैं और स्टार्क दूसरे स्थान पर हैं.
चेन्नई और कोलकाता के बीच ग्रीन के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली. चेन्नई ने अपना पूरा जोर लगाया और उन्होंने ग्रीन के लिए 25 करोड़ तक की बोली लगाई लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे हटने का फैसला कर लिया. इससे पहले सीएसके ने कभी भी इतनी बड़ी बोली नहीं लगाई थी.
आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता ने आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया था. ऐसे में उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया था और आगे आईपीएल में खेलने से मना कर दिया था.
ऐसे में अब कोलकाता को रसेल का विकल्प चाहिए था. इसी के तहत कोलकाता ने ग्रीन को अपने साथ जोड़ा है. हालांकि, रसेल कोलकाता में फिनिशर की भूमिका निभाते थे लेकिन ग्रीन टी20 क्रिकेट में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं.
ग्रीन अगर कोलकाता के लिए टॉप-3 बैटिंग करते हैं, तो इसके बाद भी नाइट राइडर्स के पास फिनिशर मौजूद हैं. केकेआर के पास रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खुद को फिनिशर के तौर पर साबित किया है.
इसके अलावा उनकी टीम में रमनदीप सिंह भी हैं, जिन्होंने अंत के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की है और वे फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में ग्रीन उनके लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं.