Housefull 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर 'हाउसफुल 5' फिल्म इस समय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है, जिसने ब्लॉकबस्टर कमाई की है. खैर निर्माताओं के लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात है कि 'हाउसफुल 5' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि 'हाउसफुल 5' ने रिलीज होते ही कौन से नए रिकॉर्ड बनाए है.
'हाउसफुल 5' बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज और अन्य स्टार्स की फिल्म 'हाउसफुल 5' का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 23 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म ने 'हाउसफुल 4' के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है. यह अब हाउसफुल फ्रैंचाइज में सबसे ज़्यादा ओपनिंग डे ग्रॉसर बन गई है, जिसने हाउसफुल 4 को पीछे छोड़ दिया है जिसने लगभग 19.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन तोड़े ये 10 रिकॉर्ड
'हाउसफुल 5' इस साल की अब तक की तीसरी सबसे ज़्यादा ओपनिंग डे ग्रॉसर बन गई है. इससे पहले विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी. सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 26 करोड़ रुपये कमाए. 'हाउसफुल 3' अब तीसरे स्थान पर है.
'सूर्यवंशी' के बाद अक्षय कुमार के लिए लकी साबित हुई 'हाउसफुल 5'
अक्षय कुमार के लिए यह कोविड के बाद दूसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार शुरुआत की है. इससे पहले 'सूर्यवंशी' ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा परफॉर्म किया था. रिपोर्ट के अनुसार 'सूर्यवंशी' ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रितेश देशमुख की यह 2025 की दूसरी फिल्म है जो पहले दिन अच्छी ओपनर साबित हुई है. इससे पहले वे 'रेड 2' में नजर आए थे जिसने अपने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
इन फिल्मों को चटाई धूल
नाना पाटेकर की यह पहली फिल्म है जिसने इतनी बड़ी ओपनिंग की है. इससे पहले उनकी फिल्म 'वेलकम बैक' ने 14.35 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार किया था. अब 'हाउसफुल 5' ने 23 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही 'हाउसफुल 5' ने फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़कर 'इमरजेंसी', 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव', 'फतेह' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनकर 'हाउसफुल 5' ने अपने खुद में नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म 225 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है.
अभिषेक बच्चन की नैया पार कराएगी फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 13.94 करोड़ रुपये की एडवांस टिकट बिक्री की है. इस तरह यह अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले 'सूर्यवंशी' ने भारी टिकट बिक्री देखी थी. रिपोर्ट के मुताबिक 'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद अभिषेक बच्चन ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी सफलता देखी है. 'हैप्पी न्यू ईयर' ने पहले दिन करीब 42.62 करोड़ रुपए कमाए थे. अब 'हाउसफुल 5' ने करीब 23 करोड़ रुपए कमाए हैं. फरदीन खान, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े और अन्य अभिनेताओं के लिए 'हाउसफुल 5', पहले दिन सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फ़िल्म साबित हुई है.