menu-icon
India Daily

Housefull 5: ड्यूल क्लाइमेक्स के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', जानें दोनों में से कौन सा वर्जन है बेस्ट?

फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस बार फिल्म में एक अनोखा प्रयोग किया गया है, जिसमें दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ दो वर्जन - हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B रिलीज किए गए हैं. दोनों वर्जन में कहानी एक जैसी है, लेकिन अंत में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा अलग-अलग किरदारों के साथ होता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Housefull 5
Courtesy: social media

Housefull 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस बार फिल्म में एक अनोखा प्रयोग किया गया है, जिसमें दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ दो वर्जन - हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B रिलीज किए गए हैं. दोनों वर्जन में कहानी एक जैसी है, लेकिन अंत में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा अलग-अलग किरदारों के साथ होता है. इस नए कॉन्सेप्ट ने दर्शकों में उत्साह तो बढ़ाया है, लेकिन यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि पहले कौन सा वर्जन देखा जाए. आइए सोशल मीडिया पर दर्शकों की राय से जानते हैं कि कौन सा वर्जन बेहतर है.

'हाउसफुल 5' के ड्यूल क्लाइमेक्स में कौन सा वर्जन है बेस्ट? 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ यूजर्स ने हाउसफुल 5A की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- "हाउसफुल 5A का क्लाइमेक्स शानदार है! मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट मजेदार और चौंकाने वाला है. अक्षय और अभिषेक की कॉमेडी टाइमिंग गजब है." वहीं, कुछ दर्शकों ने 5B को बेहतर बताया. एक यूजर ने लिखा- "5B का अंत ज्यादा रोमांचक लगा. रितेश और संजय दत्त की जोड़ी ने हंसी के ठहाके लगवाए." हालांकि कुछ लोगों ने दोनों वर्जन को एक जैसा मजेदार बताया, लेकिन 5A को हल्की बढ़त दी. एक यूजर ने कहा कि "पहले 5A देखें, फिर 5B, क्योंकि 5A का ट्विस्ट ज्यादा हैरान करता है."

बता दें कि इस फिल्म में 24 सितारों का जमावड़ा है, जिसमें जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और नर्गिस फाखरी जैसे सितारे शामिल हैं. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस ड्यूल क्लाइमेक्स कॉन्सेप्ट को बॉलीवुड में पहली बार पेश किया है. दोनों वर्जन की रनटाइम 165 मिनट है और सेंसर बोर्ड ने इन्हें यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. कुछ सिनेमाघरों में 5A और 5B के लिए बराबर शो दिए गए हैं, जबकि कुछ में 5A को ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं.

मर्डर मिस्ट्री और कॉमेडी का मिलेगा भरपूर मजा

दर्शकों के मिक्स रिस्पॉन्स के बीच सलाह यही है कि अगर आप मर्डर मिस्ट्री और कॉमेडी का पूरा मजा लेना चाहते हैं, तो दोनों वर्जन देखें. टिकट बुक करते समय अपने नजदीकी थिएटर में शो टाइमिंग्स जरूर चेक करें.