Housefull 5 Leaked Online: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लेकिन रिलीज के कुछ ही घंटों बाद यह फिल्म तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीरूल्ज और टेलीग्राम जैसे पायरेसी साइट्स पर लीक हो गई है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और तरुण मनसुखानी की डायरेक्टेड इस फिल्म को लेकर फैंस उत्साहित थे, लेकिन पायरेसी ने इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
‘हाउसफुल 5’ के पायरेटेड वर्जन 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD जैसे अलग-अलग फॉर्मेट्स में ऑनलाइन उपलब्ध हैं. ‘हाउसफुल 5 मूवी डाउनलोड’, ‘हाउसफुल 5 तमिलरॉकर्स’, और ‘हाउसफुल 5 टेलीग्राम लिंक्स’ जैसे कीवर्ड्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. यह लीक फिल्म के भव्य सिनेमाई अनुभव को नुकसान पहुंचा सकती है, जो इसके शानदार सेट्स, स्टारकास्ट और स्लैपस्टिक कॉमेडी के लिए बनाई गई थी.
पायरेटेड वर्जन देखना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि कई जोखिमों से भरा है. भारत में कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत पायरेसी एक आपराधिक कृत्य है, जिसमें 2 लाख रुपये तक का जुर्माना और तीन साल तक की जेल हो सकती है. पायरेसी साइट्स से डाउनलोड करने के पांच बड़े जोखिम निम्नलिखित हैं:
पायरेसी साइट्स पर मैलवेयर, स्पायवेयर और रैनसमवेयर हो सकते हैं, जो आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं या डेटा चुरा सकते हैं. पायरेटेड कंटेंट डाउनलोड करना या स्ट्रीम करना गैरकानूनी है, जिसके लिए भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है. फर्जी लिंक्स और स्कैम्स के जरिए बैंक डिटेल्स चोरी होने का खतरा रहता है. पायरेटेड वर्जन में खराब ऑडियो-वीडियो क्वालिटी होती है, जो सिनेमाई अनुभव को बर्बाद कर देती है.
‘हाउसफुल 5’ एक लग्जरी क्रूज पर आधारित मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और जॉनी लीवर जैसे सितारे हैं. फिल्म दो अलग-अलग क्लाइमेक्स (5A और 5B) के साथ रिलीज हुई है, जो दर्शकों को आश्चर्यचकित करने के लिए डिजाइन किया गया है.