menu-icon
India Daily

Bhool Chuk Maaf OTT: रिलीज होने के 15 दिन ही ओटीटी पर आई 'भूल चूक माफ', जानें कहां देख सकेंगे ये मजेदार फिल्म

फिल्म 'भूल चूक माफ' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. यह फिल्म 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब मात्र दो सप्ताह बाद 6 जून, 2025 से यह अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bhool Chuk Maaf OTT
Courtesy: social media

Bhool Chuk Maaf OTT: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. यह फिल्म 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब मात्र दो सप्ताह बाद 6 जून, 2025 से यह अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और दर्शकों का दिल जीता. यह फिल्म एक अनोखी टाइम-लूप लव स्टोरी है, जिसमें कॉमेडी और भावनाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है.

रिलीज होने के 15 दिन ही ओटीटी पर आई 'भूल चूक माफ'

'भूल चूक माफ' की कहानी वाराणसी की जीवंत गलियों में सेट है, जहां राजकुमार राव रंजन तिवारी के किरदार में हैं. रंजन एक साधारण युवक है, जो अपनी प्रेमिका तितली मिश्रा (वामिका गब्बी) से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी पाने की कोशिश करता है. लेकिन, शादी के ठीक पहले, वह एक टाइम-लूप में फंस जाता है, जहां वह बार-बार अपने हल्दी समारोह वाले दिन को जीने को मजबूर होता है. इस मजेदार और दिलचस्प कहानी में रंजन को इस चक्र से बाहर निकलने के लिए अपनी गलतियों को सुधारना पड़ता है. फिल्म में सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव जैसे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है.

घर बैठकर देख सकेंगे फिल्म

फिल्म को पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होना था, लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण निर्माताओं ने इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया. हालांकि पीवीआर इनॉक्स ने इस फैसले के खिलाफ 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया, जिसके बाद फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. अब यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, जो आमतौर पर आठ सप्ताह के अंतराल के बजाय जल्दी रिलीज का एक दुर्लभ उदाहरण है.

अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी उपलब्ध

'भूल चूक माफ' अपने हल्के-फुल्के अंदाज, मजेदार संवादों और राजकुमार-वामिका की शानदार केमिस्ट्री के लिए सराही जा रही है. अगर आप एक मजेदार और भावनात्मक रोम-कॉम देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें और इस अनोखी प्रेम कहानी का आनंद लें.