मुंबई: भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'होमबाउंड' ने ऑस्कर 2026 की दौड़ में बड़ा कदम बढ़ाया है. यह फिल्म भारत की ऑफिशियल एंट्री थी और अब बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों में शामिल हो गई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 5 जनवरी 2026 को यह ऐलान किया.
निर्देशक नीरज घयवान की यह फिल्म दो बचपन के दोस्तों शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) की कहानी है, जो पुलिस फोर्स जॉइन करने का सपना देखते हैं. जान्हवी कपूर का किरदार कहानी में इमोशनल डेप्थ जोड़ता है. फिल्म दोस्ती, ड्यूटी और युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर आधारित है. यह कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में प्रीमियर हुई थी और वहां खूब सराही गई. इसके बाद टोरंटो और मेलबर्न फेस्टिवल में भी तारीफ मिली.
अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है. यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा के लिए खास है क्योंकि ऑस्कर की 98 साल की हिस्ट्री में सिर्फ पांचवीं बार कोई भारतीय फिल्म इंटरनेशनल फीचर की शॉर्टलिस्ट में पहुंची है. पहले 'मदर इंडिया', 'सलाम बॉम्बे' और 'लगान' जैसी फिल्में नॉमिनेशन तक गई थीं. अब 'होमबाउंड' के पास भी नॉमिनेशन की मजबूत उम्मीद है.
प्रोड्यूसर करण जौहर काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह सफर कान से ऑस्कर शॉर्टलिस्ट तक अविश्वसनीय रहा है. ईशान खट्टर तो अमेरिका जाकर फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं. विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर की परफॉर्मेंस को भी ग्लोबल लेवल पर पसंद किया जा रहा है.
शॉर्टलिस्ट में 'होमबाउंड' के अलावा अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी जैसी देशों की फिल्में हैं. अब अगला वोटिंग राउंड होगा, जहां इन 15 में से 5 फाइनल नॉमिनीज चुनी जाएंगी. नॉमिनेशन 22 जनवरी 2026 को अनाउंस होंगे और अवॉर्ड सेरेमनी 15 मार्च 2026 को होगी. फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार ऑस्कर भारत लाना चाहिए.