Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब इस दर्दनाक और रहस्यमयी घटना को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जा रहा है. ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ नाम की फिल्म की घोषणा 29 जुलाई 2025 को की गई, जिसकी कहानी तैयार हो चुकी है. इस फिल्म की शूटिंग का 80 प्रतिशत हिस्सा इंदौर में और बचा हुआ 20 प्रतिशत मेघालय के शिलॉन्ग में होगा. यह फिल्म राजा की जिंदगी, उनकी शादी और उस हनीमून की कहानी को दर्शाएगी, जो एक भयावह हत्याकांड में बदल गया.
फिल्म के डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया. मंगलवार को मुंबई से इंदौर पहुंची प्रोडक्शन टीम ने राजा के भाई विपिन रघुवंशी के साथ इस बारे में बातचीत की. विपिन ने कहा, 'हमने इस हत्याकांड पर फिल्म के लिए अपनी सहमति दे दी है. हमारा मानना है कि अगर हम अपने भाई की हत्या की कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं लाएंगे, तो लोग यह नहीं जान पाएंगे कि कौन सही था और कौन गलत.'
डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने साफ किया कि फिल्म का मकसद सच्चाई को सामने लाना है. उन्होंने कहा, 'राजा रघुवंशी को अपनी शादी के बाद बहुत बड़ा विश्वासघात झेलना पड़ा था. हम अपनी फिल्म के जरिये जनता को संदेश देना चाहते हैं कि विश्वासघात की ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए.' निम्बावत ने यह भी बताया कि उनका सोनम के परिवार से कोई रिश्ता नहीं है और यह फिल्म पूरी तरह राजा की जिंदगी और इस हत्याकांड पर केंद्रित होगी. फिल्म की कास्टिंग को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि बॉलीवुड के बड़े सितारे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन अंतिम फैसला मुंबई में होगा.
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में धूमधाम से हुई थी. शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को, दोनों हनीमून के लिए शिलॉन्ग रवाना हुए. 23 मई को वे लापता हो गए, और 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव वेई सावडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला. जांच में पता चला कि सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और दूसरे साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है.
‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. फिल्म में राजा के बचपन, उनकी शादी और हनीमून के दौरान हुई इस दर्दनाक घटना को विस्तार से दिखाया जाएगा. डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म का क्लाइमेक्स भी अनूठा होगा, जिसमें आरोपियों की सजा और पुलिस की कार्रवाई को भी दर्शाया जाएगा. यह फिल्म न केवल एक क्राइम ड्रामा होगी, बल्कि सामाजिक जागरूकता का संदेश भी देगी, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों.