पत्रकार बनना चाहती थी 34 साल की ये ग्लैमरस हसीना


Babli Rautela
2025/09/17 11:22:22 IST

निया का असली नाम

    निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है. उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदला था.

Credit: Pinterest

पत्रकारिता थी पहला सपना

    एक्टिंग में आने से पहले निया पत्रकार बनना चाहती थीं और उन्होंने जर्नलिज्म में डिग्री भी हासिल की थी.

Credit: Pinterest

बिना पीआर के सफर

    निया ने खुद खुलासा किया कि वह अपनी छवि और करियर को बिना किसी पीआर टीम या एजेंट के मैनेज करती हैं.

Credit: Pinterest

पहला कदम

    2010 में स्टार प्लस के शो 'काली- एक अग्निपरीक्षा' में अनु के किरदार से निया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.

Credit: Pinterest

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम

    जुलाई 2024 में निया को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ED ने बुलाया था, जिसमें करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा भी शामिल थे.

Credit: Pinterest

ईटिंग डिसऑर्डर से जंग

    निया ने बताया कि वह एक समय ईटिंग डिसऑर्डर से जूझ रही थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत और मेहनत से इस पर काबू पाया.

Credit: Pinterest

वायरल वीडियो

    2019 में एक होली पार्टी के दौरान निया और रेहाना पंडित का किसिंग वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

Credit: Pinterest
More Stories