menu-icon
India Daily

PM Narendra Modi Birthday: कंगना, रजनीकांत से लेकर अनिल कपूर तक, जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी को मिला बॉलीवुड-साउथ स्टार्स का प्यार

PM Narendra Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं. इस खास अवसर पर कंगना रनौत, रजनीकांत, अनिल कपूर, सोनू सूद, राम चरण, सुनील शेट्टी, परेश रावल और कई अन्य फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
PM Narendra Modi Birthday
Courtesy: Social Media

PM Narendra Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर देश-दुनिया से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है. फिल्मी हस्तियों से लेकर राजनीतिक दिग्गजों तक, सभी ने उन्हें लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी #HappyBirthdayModiJi ट्रेंड कर रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने वालों में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के बड़े सितारे भी शामिल रहे हैं. एक्ट्रेस और अब राजनीतिज्ञ कंगना रनौत ने मोदी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र को अपनाते हुए, मां भारती के सच्चे सपूत, देश के सबसे लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.'

प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर मिली शुभकामनाएं

सुपरस्टार रजनीकांत ने X पर संदेश दिया, 'सबसे सम्मानित, सम्माननीय और मेरे प्रिय प्रधान मंत्री @narendramodi जी को, आपके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. आपके लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य, मन की शांति और हमारे प्यारे देश का नेतृत्व करने के लिए चिरस्थायी शक्ति की कामना करता हूं. जय हिंद.'

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, 'आज पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ दिखाई देता है। 75 साल की उम्र में आपकी ऊर्जा हम जैसे युवाओं को भी मात देती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें...'

अनिल कपूर ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप स्वस्थ रहें, लंबी उम्र पाएं और देश को ऐसी ही उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ाते रहें.'  

सुनील शेट्टी ने पोस्ट किया, 'राष्ट्र के प्रति आपकी अथक सेवा और अटूट प्रतिबद्धता लाखों लोगों को प्रेरित करती है. भारत को आगे ले जाने के लिए आपकी निरंतर शक्ति, स्वास्थ्य और दूरदर्शिता के लिए प्रार्थना करता हूं.'

किरण खेर ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, 'आपका ईमानदार और निडर नेतृत्व देश को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जा रहा है. ईश्वर आपको स्वस्थ और सशक्त बनाए रखे.'

परेश रावल ने कामना की, 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारे प्रिय माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.'

सोनू सूद ने लिखा, 'इतिहास उन्हें याद रखता है जो भविष्य को नया आकार देते हैं. प्रधानमंत्री @narendramodi जी को भारत को एक परिवर्तनकारी युग में ले जाते हुए निरंतर शक्ति, स्पष्टता और साहस की कामना करता हूं.'

साउथ सिनेमा के सितारे भी शामिल

तेलुगु स्टार राम चरण ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपको स्वास्थ्य, शक्ति और हमारे राष्ट्र की सेवा में निरंतर सफलता मिले.' 

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, केंद्र सरकार ने दो बड़े स्वास्थ्य अभियानों की शुरुआत की है. इनमें 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' और राष्ट्रीय पोषण माह शामिल हैं. एम्स दिल्ली इन अभियानों के तहत चार स्थानों पर चिकित्सा जांच शिविर आयोजित करेगा. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश जाकर इन पहलों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे.