Heeramandi: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी जब से नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई है तब से इसको लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ता जा रहा है. सीरीज में 8 एपिसोड है जो कि तवायफों के जीवन का दर्द बयां करता है. हीरामंडी सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, फरदीन खान, ताहा शाह बदूशा, शेखर सुमन, श्रुति शर्मा और अध्ययन सुमन जैसे कलाकार हैं. श्रुति शर्मा का रोल तो इतना बड़ा नहीं था लेकिन अपनी थोड़ी देर की एक्टिंग के लिए भी वह तारीफें बटोर रही हैं.
आज हम आपको हीरामंडी की उस तवायफ की कहानी बताएंगे जो कि पाकिस्तान की सबसे महंगी Item Girl बनीं. जैसे हिंदुस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड कहा जाता है वैसे ही पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री को लॉलीवुड कहा जाता है जो कि लाहौर में स्थित है. लाहौर जहां पर हीरा मंडी का शासन हुआ करता था. बंटवारे के बाद यह यहां पंजाबी और उर्दू में फिल्में बनना शुरू हो गई.
कई तवायफों को फिल्म मेकर्स ने फिल्मों में चांस देकर हीरोईन बनाया जिसमें एक्ट्रेस नरगिस का नाम भी था. नरगिस बेगम उर्फ निग्गो जिन्होंने एक्टिंग के लिए हीरा मंडी को छोड़ दिया. अपनी शानदार डासिंग स्कील के कारण निग्गो पाकिस्तान की फेमस आइटम गर्ल बन गई थीं. इन्होंने साल 1964 में 'इशरत' फिल्म से डेब्यू किया था.
नरगिस जब एक्टिंग कर रही थीं उस दौरान उनकी मुलाकात फिल्ममेकर ख्वाजा मजहर से हुई और इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. निग्गो ने इनसे शादी कर ली लेकिन इनकी मां को इनकी शादी मंजूर नहीं थी क्योंकि किसी भी तवायफ की शादी को अच्छा नहीं माना जाता था. निग्गो की मां ने अपनी बीमारी का बहाना बनाकर उन्हें वापस हीरामंडी बुला लिया और फिर अपनी बेटी का ब्रेन वॉश किया. धीरे-धीरे करके नरगिस के मन से भी हीरामंडी को वापस छोड़कर जाने की इच्छा नहीं हुई.
नरगिस को वापस लाने के लिए उनके पति ख्वाजा मजहर हीरामंडी गए लेकिन नरगिस उनके साथ जाने को तैयार नहीं हुई जिसके कारण मजहर ने अपना आपा खो दिया और निग्गो को गोली मारकर हत्या कर दी. निग्गो की मौत के बाद ख्वाजा मजहर को आजीवन जेल की सजा सुनाई गई.