Mahavatar Narsimha Collection Day 14: अश्विन कुमार की डायरेक्टेड पौराणिक एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया है. महज ₹15 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 8 अगस्त, 2025 को अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹120 करोड़ के करीब पहुंच गई है. दुनियाभर में भी यह फिल्म ₹150 करोड़ की कमाई की ओर तेजी से बढ़ रही है. सैयारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बीच इस एनिमेटेड फिल्म का यह प्रदर्शन एक स्लीपर हिट की मिसाल है.
ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, महावतार नरसिम्हा ने गुरुवार, 7 अगस्त को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹5.25 करोड़ की कमाई की, जबकि बुधवार को यह आंकड़ा ₹6 करोड़ था.
महावतार नरसिम्हा का विकेंड में और ज्यादा स्क्रीनिंग के साथ इसके कलेक्शन में उछाल की उम्मीद है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 दिनों में फिल्म का कुल भारतीय नेट कलेक्शन ₹118.05 करोड़ तक पहुंच गया है, जो जल्द ही ₹120 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगा.
फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 2D और 3D फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. खास तौर पर हिंदी और तेलुगु 3D वर्जन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, जिसने इसकी कमाई को और बढ़ाया है.
महावतार नरसिम्हा ने विदेशी बाजारों में भी अपनी छाप छोड़ी है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने सीमित स्क्रीनिंग के बावजूद विदेशों में ₹5.6 करोड़ की कमाई की है. विकेंड में अधिक स्क्रीनों पर रिलीज की घोषणा के बाद इस आंकड़े में भारी वृद्धि की उम्मीद है. दुनियाभर में फिल्म का कुल कलेक्शन अब ₹141 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसमें भारत का योगदान ₹135.4 करोड़ है.
महावतार नरसिम्हा ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर सैयारा के साथ कड़ी टक्कर दी और कई मौकों पर इसे पीछे छोड़ दिया. सैकनिल्क के अनुसार, 6 अगस्त को सैयारा ने ₹2 करोड़ कमाए, जबकि महावतार नरसिम्हा ने ₹6 करोड़ की कमाई की, जो इसे दिन का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनाता है. सैयारा ने 20 दिनों में ₹306.48 करोड़ का भारतीय नेट कलेक्शन किया, लेकिन इसकी कमाई अब धीमी पड़ रही है, जबकि महावतार नरसिम्हा की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही.